Hindi News

indianarrative

वो वजहें जिसके कारण चली गई कोहली की कप्तानी, जानें पर्दे के पीछे की कहानी

वो वजहें जिसके कारण चली गई कोहली की कप्तानी

विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20  की कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि वो वनडे और टेस्ट के कप्तान बने रहेंगे। अचानक से कप्तानी छोड़ने के ऐलान ने इस पर बहस छेड़ दिया है कि आखिर किन वजहों ने कोहली को इस फैसले के लिए मजबूर किया होगा। कप्तान छोड़ते समय कोहली ने वर्क लोड को कारण बताया। कोहली ने कहा, "वर्कलोड को समझना एक बहुत ही अहम बात है और पिछले 8-9 सालों में सभी 3 फॉर्मेट्स में खेलने और पिछले 5-6 सालों से नियमित रूप से कप्तानी करने पर काफी वर्कलोड को देखते हुए, मुझे लगता है कि टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए खुद को स्थान देने की जरुरत है।

कोहली के कप्तानी छोड़ने के कई कारण बताए जा रहे हैं। सबसे बड़ा कारण आईसीसी की ट्रॉफी न जीत पाना। साथ ही उनका फॉर्म भी कारण हो सकता है। पिछले 22 महीने से उनके बल्ले से शतक नहीं आया है।

वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल 

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही थी और इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच भी गई थी। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला हुआ, लेकिन बारिश से बाधित मुकाबले में 240 रन का लक्ष्य टीम इंडिया हासिल नहीं कर सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। 

2017 के चैंपियंस ट्रॉफी की हार

विराट कोहली के कप्तान बनने के बाद वनडे वर्ल्ड कप से पहले 2017 में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उतरी। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची और खिताबी जंग में उसका मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होना था। 18 जून, 2017 को हुए खिताबी जंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन बिखरा सा नजर आया और पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बना डाले। 339 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया बिखर गई और 31वें ओवर में ही 158 रन पर आउट हो गई और उसे 180 रन से हार का सामना करना पड़ा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार

कोरोना संकट के बीच इस साल जून में पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेली गई। विराट कोहली की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची और जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से हुआ। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड ने एकतरफा मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया और इस हार के साथ ही कोहली का आईसीसी खिताब जीतने का सपना तीसरी बार टूट गया।

विराट कोहली लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ा था।