Hindi News

indianarrative

ENG vs IND: इंग्लैंड में टीम इंडिया के धुरंधरों को किसने लगाई फटकार? आखिर कौन है जो बोला- सावधान हो जाओ?

Indian team tour of England

मौजूद समय में इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई भारतीय टीम को हाल ही में डांट लगाई गई है। साथ ही उन्हें संभालकर रहने के लिए कहा गया है, लेकिन आप सवाल ये है कि आखिर ये किसने किया और क्यों। तो इसका जवाब है बीसीसीआई। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड में कोरोना के मामलों को देखते हुए खिलाड़ियों को अपनी सार्वजनिक उपस्थिति और हैंगआउट को सीमित करने के अलावा होटल के अंदर रहने की सलाह दी है।  बोर्ड के इस फैसले की बड़ी वजह सीरीज में बायो-बबल का नहीं होना भी है।  इस सूरत में अपनी सुरक्षा क्योंकि खुद के ही हाथ में है।

मालूम हो, बीते शनिवार को रोहित शर्मा का हुआ कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रहने को कहा गया। फिलहाल कप्तान डॉक्टरों की निगरानी में हैं, आलम यह है कि उनके बर्मिंघम टेस्ट में खेलने  पर सवाल खड़ा हुआ है। ECB ने बायो-बबल और आइसोलेशन से जुड़ी सभी बाधाओं को हटा लिया है, लेकिन कोरोना अभी भी खत्म नहीं हुआ है, जिससे खिलाड़ी निपटने में कामयाब नहीं रहे हैं।

बता दें, BCCI से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि बोर्ड ने उन खिलाड़ियों को डांट लगाई है, जो सार्वजनिक तौर पर घूम-फिर रहे थे और अपने फैंस के साथ तस्वीरें खींचा रहे थे। बोर्ड ने कहा कि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है, लिहाजा हमने उन्हें सावधान किया है।

याद दिला दें, बीते दिनों टीम इंडिया के खिलाड़ी घूमने-फिरने की इंग्लैंड से सामने आई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। वो अपने फैंस संग फोटोज क्लिक करते नजर दिखे थे।  ऐसे खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम शामिल रहे। इनमें रोहित तो फिलहाल कोरोना की चपेट में हैं।

1 जुलाई से होगा टेस्ट मैच का आगाज

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जाना है। रोहित शर्मा कोरोना की चपेट में आ गए हैं इस टेस्ट मैच में भारत के सामने एक साथ दो बड़ी मुसीबतें पैदा हो गई हैं। पहली कप्तानी कौन करेगा? और दूसरी ओपनिंग की उलझन। मयंक अग्रवाल को हालांकि इंग्लैंड बुला लिया गया है, लेकिन टीम मैनेजमेंट पहले रोहित शर्मा के ही फिट होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है।