Ukraine जैसे छोटे देश को काबू में करने के लिए रूस को अरबों-खरबों रुपये के हथियारों की बलि चढ़ानी पड़ गई। यूक्रेन के बेहद सस्ते किस्म के ड्रोन आते और रूसी टैंक-तोपों और चॉपर्स यहां तक कि जेट्स को भी ध्वस्त कर रहे थे। इसलिए रूस ने अपना गुप्त EMP यानी लेजर हथियार मैदान-ए-जंग में उतार ही दिया और देखते ही देखते पासा पलटने लगा। अब अमेरिका-ब्रिटेन और नाटो देश रूस के इस हथियार के आगे बेवश हैं। कल मारियूपोल गिरा जल्द ही कीव का किला भी ढह जाएगा।