Hindi News

indianarrative

ORS के जनक एक भारतीय ! विदेशों में तारीफ, लेकिन देश में रहे गुमनाम

ORS के जनक कहे जाने वाले डॉक्टर दिलीप महालनोबिस गुमनामी में अपनी पूरी जिंदगी काटी। डॉक्टर दिलीप महालनोबिस के इसी खोज की बदौलत 1971 के बंग्लादेश युद्ध के दौरान लाखों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी। लिहाजा डॉ दिलीप महालनोबिस को ही लाइफ सेविंग सॉल्यूशन को विकसित करने और ओरल रीहाइड्रेशन थेरेपी(ORT) को प्रचलित करने का श्रेय जाता है।