अफगानिस्तान की सत्ता में आने के बाद से तालिबान को लेकर भारत चौकस बना हुआ है तो पाकिस्तान, चीन, तुर्की समेत कई देश इसे लेकर पूरी दुनिया में लॉबिंग करते भी नजर आ रहे हैं। इस बीच यहां नई सरकार के गठन के बाद गुटबाजी की खबरें भी हैं, जिसमें अहम मुद्दा मंत्रालयों और शीर्ष पदों को हक्कानी नेटवर्क और कंधार के तालिबान समूह को दिए जाने का है।