Hindi News

indianarrative

कंगाली के बीच Pakistan PM का वीडियो वायरल, बोले- मुझे शर्म आ रही… फिर भी मांगूंगा भीख!

Pakistan UAE Loan

Pakistan UAE Loan: पाकिस्तान इस वक्त वेंटिलेटर पर जल रहा है, मुल्क के अर्थव्यवस्था की आखरी सांसें चल रही हैं। हाल यह है कि, अपने इंपोर्ट तक का पेमेंट नगीं कर पा रहा है। पाकिस्तान के स्थिति का अंदाजा इसी से लगा ले कि, पाकिस्तान पैसा बचाने के लिए रात में मार्केट बंद करा रहा है, ताकि बिजली कम खर्च हो। खैर इस वक्त मुल्क के कई इलाके ही अंधेरे में डूब गये हैं। 24 घंटे से पाकिस्तान के कई इलाकों में बिजली गुल है। संकट की इस घड़ी में शहबाज शरीफ (Pakistan UAE Loan) दुनिया के सामने कटोरा लेकर भीख मांग रहे हैं। एक देश के राष्ट्रपति से भीख मांगने वाला उनका वीडियो वायरल हो रहा है। शहबाज (Pakistan UAE Loan) कहते हैं कि, मेरे बड़े भाई हैं, मुझे शर्म आ रही है, फिर भी हमें एक बिलियन डॉलर और दे दीजिए।


शहबाज शरीफ बोल रहे- मुझे शर्म आ रही फिर भी मांगूंगा
दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का UAE यात्रा के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कर्ज मांग रहे हैं। शहबाज ने कहा कि उन्हें शर्म आ रही थी, लेकिन फिर भी उन्होंने पैसा मांगा है। शहबाज शरीफ ने कहा, ‘मैं दो दिन पहले UAE से हो कर आया हूं। वहां मैंने सदर (राष्ट्राध्यक्ष) और मेरे भाई मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात की। वह बड़ी ही मोहब्बत के साथ हमसे पेश आए। पहले मैंने फैसला किया था कि मैं अब उनसे और कर्ज नहीं मांगूंगा, लेकिन मैंने आखिरी वक्त फैसला किया और हिम्मत बांधी कि मैं उनसे और कर्ज मांगूं। तो मैंने उनसे कहा कि आप बड़े भाई हैं, और मुझे बड़ी शर्म आ रही है, लेकिन मजबूरी है हमारी। आप तो सब जानते हैं। इसलिए हमें एक अरब डॉलर और दे दें।


जरूरत पड़ते ही कटोरा लेकर खाड़ी देशों के पास पहुंच जाता है पाकिस्तान
पाकिस्तान को शर्म किस बात की आती हैं। उसकी आदत है खाड़ी देशों से भीख मांगने की। पाकिस्तान को जब भी पैसे की जरूरत होती है वो एक इस्लामिक राष्ट्र होने के नाम पर खाड़ी देशों के सामने कटोरा लेकर खड़ा हो जाता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले सप्ताह UAE का दौरा किया था। यहां उन्होंने उद्यमियों से मुलाकात की और पाकिस्तान में इनवेस्टमेंट के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और ई-कॉमर्स के लिए बेहतर है। इस वक्त पाकिस्तान के ज्यादातर इलाकों में लाइट नहीं है। पाकिस्तान के कराची, इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में भी बिजली नहीं है। बिजली कटौती के पीछे ग्रिड फेल होना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बेबस हुए Shehbaz Sharif, अंधेरे में रहने की आदत डाल के पाकिस्तान! अब भी बिजली गुल