Hindi News

indianarrative

इस कट्टर इस्लामिक देश में पहला Hindu Mandir, एस. जयशंकर ने किए दर्शन

Abu Dhabi Mandir

Abu Dhabi Mandir: ये उन कट्टरपंथी मुसलमानों के मुंह पर तमाचा है जो धर्म के नाम पर दंगा-फसाद और लोगों को भड़काते हैं। इस्लामी देश संयुक्त अरब अमीरात (Abu Dhabi Mandir) की राजधानी अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर मिलने जा रहा है जो शांति, सहिष्णुता और सद्भाव का प्रतीक है। गणेश चतुर्थी के मौके पर यूएई (Abu Dhabi Mandir) पहुंचे कर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस निर्माणधीन हिंदू मंदिर का दौरा किया।

यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi:यहां देखें गणपति जी की मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

विदेश मंत्री एय जय शकंर अपने तीन दिवसी यात्रा पर बुधवार को यूएई पहुंचे, उन्होंने प्रतिष्ठित मंदिर के निर्माण में भारतीयों के प्रयासों की भी सराहना की। यह मंदिर 55,000 वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा। इसे भारतीय कारीगरों द्वारा तराशा जाएगा और बाद में यूएई में विभिन्न हिस्सों को जोड़ा जाएगा। यह मध्य पूर्व में पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर होगा। संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान, जयशंकर अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद के साथ वार्ता करके दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे। जयशंकर ने ट्वीट किया कि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अबू धाबी में निर्माणाधीन बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण हिंदू मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मंदिर निर्माण की तीव्र प्रगति तथा इसमें शामिल सभी लोगों की सराहना करता हूं। निर्माण स्थल पर बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण की टीम, समुदाय के सदस्यों, श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर अति प्रसन्नता हुई।

यह भी पढ़ें- Saudi Arabia में भी ऐसा हो सकता है? इमाम-ए-मक्का को 10 साल की कैद!

यूएई के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान बिन मबारक अल नाहयान से भी विदेश मंत्री मिली। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय, योग गतिविधियों, क्रिकेट और सांस्कृतिक सहयोग के लिए उनके मजबूत समर्थन की सराहना भी की। इससे पहले यूएई में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर की यात्रा की शुभ शुरुआत। विदेश मंत्री ने अबू धाबी मंदिर के स्थल का दौरा किया। साथ ही शांति, सहिष्णुता व सद्भाव के प्रतीक इस प्रतिष्ठित मंदिर के निर्माण में सभी भारतीयों के प्रयासों की सराहना की।