Hindi News

indianarrative

‘आतंकी’ Taliban की दुनिया भर में सभी संपत्तियां कुर्क, IMF ने लिया बड़ा एक्शन

'आतंकी' Taliban की दुनिया भर में सभी संपत्तियां कुर्क

तालिबान के आने के बाद से अफगानिस्तान में हालात बदतर हो गए हैं। लोगों को पास खाने तक के पैसे नहीं बचे हैं। आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि पूरी अर्थव्यवस्था ढहने के कगार पर है।तालिबान के आते ही अमेरिका ने अफगानिस्ता के सारे खाते सीज कर दिए हैं। इश बीच आईएमएफ ने भी तालिबान को लेकर बड़ा फैसला किया है। विश्व बैंक को निर्देश दिया है कि वो तालिबान को पैसा न दे।

वैश्विक आतंक वित्तपोषण निगरानी निकाय एफएटीएफ ने अपने 39 सदस्य देशों को तालिबान की संपत्ति फ्रीज करने का निर्देश दिया है। जानकारों के मुताबिक,तालिबान पिछले कार्यकाल में हवाला के जरिए ही आगे बढ़ा। सभी विकल्पों की तलाश में फेल होने के बाद वो फिर इस ओर रुख करे जो आतंक फैलाने का जरिया बन सकता है। साथ ही नशे के कारोबार में भी पुराने रास्ते पर जा सकता है। अफगानिस्तान दुनिया में अफीम का सबसे बड़ा उत्पादक है व तालिबान की कमाई का बड़ा स्रोत अफीम की खेती भी रही है।

चोरों ओर से आर्थिक मदद बंद होने के बाद तालिबान भारी संकट से गुजर रहा है। तालिबान के पास पैसे की भारी किल्लत है। अफगानिस्तान के पूर्व वाणिज्य और उद्योग मंत्री रहे मोहम्मद सुलेमान बिन शाह बताते हैं, तालिबानी लोगों से खाद्य सामग्री मांगते फिर रहे हैं। तालिबान पैसा पाने के लिए नए इलाकों में धौंस जमाएगा। मनी एक्सचेंजर मोहम्मद यूसुफ हमीदी का कहना है कि तालिबान ने दो सप्ताह तक हवाला पर भी रोक लगाई थी। कैश न होने से स्थिति हाथ से बाहर निकल चुकी है। मुद्रा की कीमत गिर रही है। रोजमर्रा की चीजों की कीमत हर दिन बढ़ रही है जो किसी भी अफगानी नागरिक के बस में नहीं है। नतीजतन भुखमरी के हालात होने लगे हैं।