Hindi News

indianarrative

Biden और Modi की मुलाकात से पहले तैयार हो रहा एजेंडा, यात्रा से पहले भारत आ रहे हैं अमेरिकी रक्षा मंत्री

Biden और Modi की मुलाकात से पहले तैयार हो रहा एजेंडा, यात्रा से पहले भारत आ रहे हैं अमेरिकी रक्षा मंत्री

अमेरिका (Biden) के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत के अपने समकक्ष से मुलाकात करने के लिए अगले सप्ताह नई दिल्ली आएंगे। पेंटागन ने यह घोषणा की है। यह यात्रा अगले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजकीय यात्रा से पहले हो रही है। पेंटागन ने बृहस्पतिवार को रक्षा मंत्री की अगले सप्ताह जापान, सिंगापुर, भारत और फ्रांस की यात्रा की घोषणा की। उसने कहा कि ऑस्टिन अमेरिका-भारत प्रमुख रक्षा भागीदारी को मजबूत करने की कवायद के तौर पर नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे।

क्या भारत और अमेरिका में कुछ बड़ी डील होने वाली है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की जून में प्रस्तावित अमेरिका यात्रा को लेकर आखिर पूरी दुनिया की निगाहें क्यों टिकी हैं, क्या भारत और अमेरिका अब संबंधों की एक ऐसी दहलीज पर पहुंचने वाले हैं, जिसके बारे में किसी देश द्वारा कल्पना कर पाना भी मुश्किल होगा, क्या भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती के नए अंकुर फूट रहे हैं, क्या अमेरिका (Biden) नए भारत की ताकत को पहचान चुका और इसीलिए उसे अपना सबसे करीबी मित्र बनाना चाहता है, क्या पीएम मोदी के नेतृत्व का दुनिया में वाकई डंका बजने लगा है, जिससे अमेरिका जैसे देश भी भारत से गहरा रिश्ता रखने को बेताब हैं, क्या पीएम की जून में ह्वाइट हाउस की यात्रा से पहले भारत और अमेरिका में कुछ बड़ी डील होने वाली है?इत्यादि ऐसे तमाम सवाल हैं, जो फिलहाल भविष्य के गर्त में हैं। मगर इतना जरूर है कि अमेरिका ने पीएम मोदी को राजकीय यात्रा पर निमंत्रण भेजकर पूरी दुनिया को नए भारत की ताकत का एहसास करा दिया है।

पीएम मोदी की 22 जून को प्रस्तावित अमेरिका यात्रा से पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत के अपने समकक्ष से मुलाकात करने के लिए अगले सप्ताह नयी दिल्ली आ रहे हैं। पेंटागन की इस घोषणा से दुनिया के कई देश हैरान हैं। हैरानी की वजह साफ है कि जब पीएम मोदी अगले ही महीने अमेरिका जाने वाले हैं तो उससे ठीक पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन आखिरर के आनन-फानन में अपने रक्षामंत्री को दिल्ली भेज रहे हैं?

यह भी पढ़ें: दुनिया के 5G और 6G पर भारी हैं इंडिया के “गुरुजी”, America ने फिर बांधे PM Modi की तारीफ़ के पुल

चीन जैसे देश सोच रहे हैं कि भारत और अमेरिका के बीच आखिर ऐसा क्या चल रहा है, दोनों देश मिलकर आखिर क्या करने वाले हैं और अपने द्विपक्षीय संबंधों को आखिर किस मुकाम तक ले जाना चाहते हैं?…खैर यह बात तो सिर्फ मोदी और बाइडेन को ही पता होगी, लेकिन इतना तो जरूर है कि पीएम मोदी के दौरे से पहले अमेरिकी रक्षामंत्री का औचक भारत दौरा दुनिया को हतप्रभ कर रहा है।