Hindi News

indianarrative

फूट पड़ा बाइडन का गुस्सा, इमरान खान को दी कड़ी चेतावनी, अगर नहीं सुधरे तो कर देंगे बुरा हाल!

courtesy google

अमेरिका के टेक्सास में एक पाकिस्तानी आतंकी ने एक यहूदी मंदिर सिनेगॉग में हमला कर चार लोगों को बंधक बना लिया। साथ ही जेल में बंद पाकिस्तान की आफिया सिद्दीकी को रिहा करने की मांग की। आपको बता दें कि आफिया सिद्दीकी को लेडी अलकायदा कहा जाता है। वो एक खूंखार आतंकी के साथ-साथ पाकिस्तानी वैज्ञानिक भी हैं। वो एफबीआई एजेंट की हत्‍या के लिए 86 साल की जेल की सजा काट रही है। आफिया सिद्दीकी इस समय टेक्‍सास की एफएमसी कार्सवेल जेल में कैद है।

यह भी पढ़ें- गद्दार तालिबान ने अपने ही 3 हजार सदस्यों के किया बर्खास्त, इस्लाम को बदनाम करने का लगाया आरोप

इस पूरे मामले को लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन भी नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि चारों लोगों को छोड़ दिया गया है। उनमें से किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। लोगों को छुड़वाए जाने के बाद जो बाइडन ने इमरान खान को चेतावनी दी है कि वो आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।  आपको बता दें कि पाकिस्तान आतंकियों को सरंक्षण देने को लेकर दुनियाभर में बदनाम है। बावजूद इसके पाकिस्तान आतंकियों को न सिर्फ पनाह देता है बल्कि उन्हें हथियार और ट्रेनिंग भी मुहैया कराता है। ऐसे में जब इमरान खान के देश के आतंकी ने अमेरिका में घुसकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया तो बाइडन खुद को रोक नहीं पाएं और इमरान खान को आड़े हाथ ले लिया। 

यह भी पढ़ें- खतरा! ओमिक्रॉन के बाद आंतक मचाएंगे कोरोना के अनगिनत वेरिएंट्स, रिसर्च में खुलासे से वैज्ञानिक भी रह गए दंग

 जानकारी के अनुसार इन लोगों को टेक्‍सास के यहूदी धार्मिक स्‍थल से बंधक बनाया गया। बंधक बनाने वाला आंतकी आफिया सिद्दीकी का भाई बताया जा रहा है। हालांकि उसके भाई की ओर से वकील ने साफ किया वो बंधक बनाने वाली घटना में शामिल नहीं है। उसका कहना है कि वो अपनी बहन को बिना किसी हिंसा और शांति पूर्ण ढंग से रिहा कराने का प्रयास कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेगॉग में धार्मिक कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण फेसबुक पर चल रहा था। इस दौरान एक शख्‍स वहां बंदूक लेकर घुस गया। जिन चार लोगों को बंधक बनाया गया, उनमें एक रब्बी यानी यहूदी धर्म के गुरू भी शामिल थे।