अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी B2 बॉम्‍बर की नई किलर मिसाइल, चीनी वॉरशिप का मिनटों में सफाया

America-China: अमेरिका और चीन (America-China) की दुश्मनी आज की नहीं बल्कि, काफी पुरानी है। सुपर पावर अमेरिका को चीन लगातार पीछे छोड़ने के प्रयास में है। इसके लिए चीन आधुनिक, टैंक, मिसाइल से लेकर, वॉरशिप, क्रूज मिसाइल से लेकर अन्य डिफेंस चीजों को भी तेजी से विकसित कर रहा है। लेकिन, इतने प्रयास के बाद भी अमेरिका से पीछे है। अब अमेरिका ने महाविनाशक बॉम्‍बर में नई किलर मिसाइल फिट की है और ये चीन के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं है। क्योंकि चीन ताइवान पर हमले की फिराक में है। ऐसे में अमेरिका का कहना है कि, वो ताइवान की रक्षा की जिम्मेदारी लेता है। अब अमेरिका का ये किलर मिसाइल चीन (America-China) के लिए बड़ी टेंशन बन गया है। कुछ दिनों पहले ही अमेरिका ने हवा से जमीन पर हमला करने वाली स्‍टैंडऑफ मिसाइल JASSM-ER का टेस्‍ट किया है। इस मिसाइल को अमेरिका ने अपने सबसे खतरनाक बॉम्‍बर जेट बी-2 पर फिट करके दागा था। इसकी वजह से मिसाइल की विध्‍वंस्‍क क्षमता में और इजाफा हो गया है। माना जा रहा है कि यह मिसाइल प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी हितों की सुरक्षा में बड़ा रोल अदा करने वाली है। इस मिसाइल को नॉर्थरोल ग्रुमन की तरफ से डेवलप किया गया है। बी-2 बॉम्‍बर ने इस क्रूज मिसाइल को दिसंबर 2021 में भी सफलता पूर्वक दागा था। इसके बाद एयरक्राफ्ट की क्षमताओं में इजाफा हो या था। यह मिसाइल कहीं पर भी स्थित टारगेट को कभी भी तबाह कर सकती है।

यह भी पढ़ें- एक और जंग की शुरुआत! Israel ने इस देश के एयरपोर्ट पर किया मिसाइल अटैक

– बी-2 बॉम्‍बर भारी मात्रा में इस मिसाइल के साथ खतरनाक हथियार ले जाने में सक्षम है।
– यह बॉम्‍बर एक बार में 16 मिसाइलों को कैरी कर सकता है।
– मिसाइल की रेंज 965 किलोमीटर है जबकि ओरिजनल JASSM मिसाइल की रेंज 400 किलोमीटर ही है।
– नई अपग्रेडेड मिसाइल में फ्यूल क्षमता को बढ़ाया गया है और टर्बोफैन इंजन को बेहतर किया गया है।
– इस मिसाइल के अलावा बी-2 में आने वाले दिनों में कुछ और बदलाव होंगे।
– अब यह बॉम्‍बर जेट हमेशा अमेरिकी सेनाओं का सबसे ताकतवर हथियार बना रहेगा।
– बी-2 को इन क्रूज मिसाइलों से फिट करने के बाद इसकी मारक क्षमता और रेंज बढ़ जाएगा।
– अमेरिका अमेरिका मॉर्डन एयर डिफेंस में दुनिया की बाकी सेनाओं से कहीं आगे निकल गया है।
– इस नए अपग्रेड के बाद बॉम्‍बर क्रू पर कोई खतरा नहीं आ सकता है।

अन्य खास फीचर्स
– B-2 में कई तरह के स्‍टेल्‍थ फीचर हैं जैसे कि इसकी फ्लाइंग विंग डिजाइन, इस पर एक खास मैटेरियल की कोटिंग, एयर डिफेंस के लिए एडवांस्‍ड सिस्‍टम और साथ ही हाई वैल्‍यू वाले टारगेट्स को डराने की क्षमता।
– ये बॉम्‍बर अब 15,240 मीटर की उड़ान पर भी सुपरसोनिक स्‍पीड से उड़ सकेगा।
– बिना दोबारा ईधन डाले यह 9600 किलोमीटर तक जा सकेगा।
– किसी भी फाइटर जेट में स्‍टेल्‍थ का मतलब इसका नजर न आना नहीं होता है बल्कि कितनी तेजी से टारगेट का पता लगाकर वह हथियार लॉन्‍च कर सकेगा यह भी अहम होता है।

यह भी पढ़ें- शुरु हुई जंग! Taiwan ने मार गिराया चीनी संदिग्ध ड्रोन UAV,कहा- अब हम..

चीन के लिए कैसे है खतरा
स्‍टैंडऑफ मिसाइल JASSM-ER चीन के लिए खतरा है क्योंकि, ये चीनी की वॉरशिप्स पर हमले के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बात को खुद चीनी वायुसेना के रिटायर्ड ऑफिसर फु कियानशो ने ये बात स्वीकार की है। प्रशांत क्षेत्र में चीन की वायुसेना ने खास उपकरण तैनात कर रखे हैं। फु की मानें तो JASSM-ER आसानी से चीन के किसी भी हाइपरसोनिक हथियार का पता लगा सकती है। इसके साथ ही कई अन्य रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो हाइपरसोनिक स्‍पीड पर टारगेट करना और ट्रैक करना सबसे मुश्किल काम होता है। इसकी एक और खासियत यह है कि, ये दुश्मन के रडार बी-2 बॉम्बर का भले ही लगा ले लेकिन वह इन मिसाइलों को तब तक ट्रैक नहीं कर पाएंगे जब तक वो 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर न हो। इतनी दूरी पर मिसाइल को इंटरसेप्‍ट करके रोकना काफी मुश्किल हो जाता है। माना जा रहा है कि इन मिसाइलों को एंटी-शिप मिशन के लिए तैनात किया जा सकता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago