रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) आमने सामने हैं। दोनों देशों के बीच लंबे समय से सीमा पर तनाव जारी है। दरअसल, अमेरिका (America) ने बुधवार को यूक्रेन के लिए एक नए 300 मिलियन डॉलर के नए सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की। इस दौरान अब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता के एक नए पैकेज को मंजूरी दे दी है। इसमें ड्रोन के लिए अतिरिक्त युद्ध सामग्री और अन्य हथियार शामिल हैं। यह सैन्य पैकेज समय में आया है जब रूस ने यूक्रेन की राजधानी को और यूक्रेन के विमानों ने मॉस्को को निशाना बनाया है हालांकि बाइडेन प्रशासन ने कहा है कि उसने यूक्रेन को स्पष्ट कर दिया है कि रूसी क्षेत्र के अंदर हमलों के लिए अमेरिका निर्मित हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
रूस के अंदर हमलों का समर्थन
व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बुधवार को कहा कि हम उन्हें यह नहीं बताते कि कहां हमला करना है। हम उन्हें यह भी नहीं बताते कि कहां हमला नहीं करना है। ये तय करना राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और उनके सैन्य कमांडर का काम है कि वो क्या करने जा रहे हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि अमेरिका सार्वजनिक रूप से भी स्पष्ट कर चुका है कि हम रूस के अंदर हमलों का समर्थन नहीं करते हैं।
यूक्रेन की एयर सिक्योरिटी सिस्टम होगी मजबूत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नया सहायता पैकेज कीव पर रूस के हवाई हमलों को रोकने के लिए यूक्रेन की एयर सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत करेगा। इसके साथ ही इसमें पैट्रियट मिसाइल बैटरी और हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम्स (HIMARS), साथ ही एवेंजर और स्टिंगर एयर डिफेंस सिस्टम, माइन-क्लियरिंग इक्विपमेंट, एंटी-आर्मर राउंड, अनगाइडेड ज़ूनी एयरक्राफ्ट रॉकेट, नाइट विजन गॉगल्स और लगभग 30 मिलियन राउंड के लिए युद्ध सामग्री भी शामिल है।
ड्रोन से बनाया मॉस्को को निशाना
मॉस्को को मंगलवार को एक ड्रोन से निशाना बनाया गया था, जिसमें रिहायशी इमारतों को हल्का नुकसान पहुंचा था। वहीं रूसी अधिकारियों का कहना है कि पश्चिम, जिसने यूक्रेन की मदद की है लेकिन रूसी धरती पर हमले की निंदा नहीं की। वहीं मॉस्को की इस आलोचना के बारे में पूछे जाने पर कि किर्बी ने कहा कि रूसी इस मामले में मेरी किसी भी बात पर विश्वास नहीं करेंगे।