आसमान में ड्रोन भरेगा फाइटर जेट्स में तेल, अमेरिका के इस हैरत अंगेज कारनामे से चीन के उड़े होश!

<div id="cke_pastebin">
<p>
अमेरिका की इतिहास में पहली बार देश की नौसेना (US Navy) और बोइंग कंपनी ने मिलकर मानवरहित ड्रोन के सहारे विमान में ईंधन भरा है। यह दुनिया के लिए पहला ऐसा मामला है। नौसेना व बोइंग कंपनी के संयुक्त प्रयास से मानवरहित ड्रोन एमक्यू-25 टी 1 (MQ-25T1) से हवा में F/A-18 सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान में उड़ान के दौरान ईंधन भर कर इतिहास रच दिया है। अमेरिका के इस तकनीकी प्रदर्शन से पूरी दुनिया हैरान है।</p>
<p>
इस टेस्ट को इलिनोइस के मस्कौटा में मिडअमेरिका हवाई अड्डे से कुछ ही दूरी पर हवा में अंजाम दिया गया। इस ड्रोन को अमेरिका के एयरक्राफ्ट कैरियर्स से ऑपरेट किए जाने की योजना है। इससे लड़ाकू विमानों को रिफ्यूलिंग के लिए बार-बार एयरक्राफ्ट कैरियर पर उतरने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान के दौरान लड़ाकू विमान अपनी पूरी ईंधन क्षमता का उपयोग नहीं कर पाते हैं। ऐसे में लड़ाकू विमानों को ईंधन के लिए बार-बार एयरक्राफ्ट कैरियर पर लैंडिंग करनी पड़ती है।</p>
<p>
 </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">
Fueling the future: The <a href="https://twitter.com/hashtag/Navy?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Navy</a> made history June 4 conducting the first ever refueling operation between the MQ-25 T1 unmanned tanker and the F/A-18 Super Hornet.<br />
<br />
📰: <a href="https://t.co/Nk2N3H1W0T">https://t.co/Nk2N3H1W0T</a> <a href="https://t.co/lleKEaTjgD">pic.twitter.com/lleKEaTjgD</a></p>
— NAVAIR (@NAVAIRNews) <a href="https://twitter.com/NAVAIRNews/status/1401872894993518602?ref_src=twsrc%5Etfw">June 7, 2021</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script> एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरना और लैंडिंग करना बहुत जोखिम भरा होता है, ऐसे में इस ड्रोन की मदद से अब हवा में ही लड़ाकू विमानों को ईंधन दिया जा सकेगा, जिससे कोई भी घटना होने से बचा जा सकेगा। इसके साथ इससे अमेरिकी नौसेना ने एफए 18 सुपर हॉर्नेट बेड़े को काफी मजबूती मिलेगी। अब बार-बार उड़ान भरने और लैंडिंग करने से बचने के कारण लड़ाकू विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावनाएं भी कम हो जाएंगी।
<p>
 </p>
<p>
<strong>देखिए कैसे दिया गया इसे अंजाम</strong></p>
<p>
बोइंग के MQ-25 प्रोग्राम के डॉयरेक्टर डेव बुजॉल्ड ने बताया कि, टेस्टिंग के दौरान नेवी ने एक सुपर हार्नेट लड़ाकू विमान ने बोइंग के स्वामित्व वाले MQ-25T1 टेस्टिंग व्हीकल से संपर्क किया। इस ड्रोन से 20 फीट की दूरी तक पहुंचने के बाद लड़ाकू विमान के पायलट ने आसपास के माहौल का अंदाजा लिया, वह चेक करना चाहते थे कि इस ड्रोन के पास उड़ान भरना कितना स्थिर है।</p>
<p>
पायलट ने जब निरीक्षण पूरा कर लिया तब ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन पर तैनात यूएवी ऑपरेटर ने फ्यूल इजेक्ट करने वाली नली (एरियल रिफ्यूलिंग स्टोर पॉड) को ऑन कर दिया। इसके बाद 20 फीट की दूसरी पर उड़ान भर रहा लड़ाकू विमान और करीब आ गया, इस दौरान सुपर हॉर्नेट ने एक बार ईंधन भरने वाली नली से ड्राई कनेक्ट भी किया। इस दौरान लड़ाकू विमान में कोई ईंधन नहीं भरा गया।</p>
<p>
वहीं, अलग अलग ऊंचार पर भी एयर रिफ्यूलिंग की गई। दूसरे प्रयास में विमान ने फिर से यूएवी के ईंधन वाली नली एरियल रिफ्यूलिंग स्टोर पॉड से कनेक्ट किया। इस दौरान विमान जमीन से 10000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। इस दौरान MQ-25 यूएवी ने 300 पाउंड ईंधन की सप्लाई की। ठीक ऐसा ही कारनामा 16000 फीट की ऊंचाई पर भी किया गया। इस दौरान ड्रोन ने लड़ाकू विमान को 100 पाउंड ईंधन सप्लाई किया।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago