Hindi News

indianarrative

रूस ने किया जंग का आगाज! अमेरिका ने Ukraine भेजा 300 जेवलिन मिसाइलों का जखीरा

अमेरिका ने Ukraine भेजा 300 जेवलिन मिसाइलों का जखीरा

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं। रूस ने दोनों देशों की सीमा पर लगभग एक लाख से ज्यादा सैनिकों की आधुनिक हथियारों, तोपों और टैंकों से साथ तैनाती कर रखी है। वहीं, रूस को लगातार अमेरिका चेतावनी दे रहा है कि वह अगर यूक्रेन पर हमला करता है तो वह उसके ऊपर कई तरह का प्रतिबंध लगा देगा जिसकी वजह से रूस की अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ेगा। अब अमेरिका ने यूक्रेन 300जेवलिन मिसाइलों का जखीरा भेजा है।

यह भी पढ़ें- Ukraine को लेकर गुस्से से लाल हुआ अमेरिका- Joe Biden ने कहा- रूस ने किया हमला तो बहुत भारी पड़ेगा

अमेरिका ने मंगलवार को 300एंटी टैंक जेवलिन मिसाइलों (Javelin Missile) को यूक्रेन भेजा है। ये मिसाइलें मैन पोर्टेबल हैं, जन्हें यूक्रेनी सैनिक कंधों पर रखकर फायर कर सकते हैं। जेवलिन मिसाइलों को आर्मर्ड व्हीकल, टैंक और बंकरों को उड़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। युद्ध की स्थिति में ये मिसाइलें रूसी सेना के सामने किसी बड़ी परेशानी से कम साबित नहीं होंगी। हालांकि, रूस ने भी अपनी टैंकों पर एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर लगाए हुए हैं, जो दुश्मनों की मिसाइलों को नाकाम बना देते हैं।

यूक्रेन में स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। ट्वीट में बताया गया है कि, आज रात राष्ट्रपति जो बाइडेन से स्वीकृत 200मिलियन डॉलर की तीसरी खेप कीवी पहुंच गई है। हम यूक्रेन को हर संभव सहायता करना जारी रखेंगे। तीसरी खेप में 300जेवलिन मिसाइलों समेत 70टन की सैन्य सहायता सामग्री शामिल हैं। इन 300जेवलिन मिसाइलों की कीमत 50मिलियन डॉलर बताई जा रही है। इसमें ग्रेनेड लॉन्चर, गोला-बारूद और दूसरे अन्य हियार भी शामिल हैं। वहीं, कई यूरोपीय देश भी पहले ही यूक्रेन को काफी भारी मात्रा में हथियार दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें- इन दो देशों के बीच जल्द शुरू हो सकती है जंग- कई देशों ने अपने नागरिकों को बुलाया वापस

जेविन मिसाइल के बारे में बात करें तो। ये अमेरिका में बनी हुए एंटी टैंक मिसाइल है। यह मिसाइल अपने लक्ष्य को साधने के लिए इंफ्रारेड तकनीक का इस्तेमाल करती है। अमेरिकी सेना ने इसे अफगानिस्तान युद्ध, इराक युद्ध, सीरिया युद्ध और लीबिया युद्ध में इस्तेमाल कर चुकी है। इसकी प्रभावी रेंज 2500 मीटर तक बताई जाती है।