Hindi News

indianarrative

Ukraine को लेकर गुस्से से लाल हुआ अमेरिका- Joe Biden ने कहा- रूस ने किया हमला तो बहुत भारी पड़ेगा

Ukraine को लेकर गुस्से से लाल हुआ अमेरिका

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं। रूस ने दोनों देशों की सीमा पर लगभर एक लाख से ज्यादा सैनिकों की आधुनिक हथियारों, तोपों और टैंकों से साथ तैनाती कर रखी है। वहीं, रूस को लगातार अमेरिका चेतावनी दे रहा है कि वह अगर यूक्रेन पर हमला करता है तो वह उसके ऊपर कई तरह का प्रतिबंध लगा देगा जिसकी वजह से रूस की अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ेगा। अब एक बार फिर से अमेरिका ने रूस को धमकी देते हुए कहा है कि, यूक्रेन पर हमला करना पुतिन को बहुत भारी पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- इन दो देशों के बीच जल्द शुरू हो सकती है जंग- कई देशों ने अपने नागरिकों को बुलाया वापस

यूक्रेन की सीमा पर युद्ध के लिए ट्रेंड रूसी सैनिकों ने अभ्यास शुरू कर दिया है और इसे देखते हुए अमेरिका ने रूस को कड़े प्रतिबंधों की चेतावनी दे दी है। तनाव बढ़ता देख, व्हाइट हाउस ने कहा कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का जोखिम बना हुआ है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि, उन्हें (रूस को) भारी परिणाम भुगतने पड़ेंगे और यहां तक कहा ​​​​कि पूरी दुनिया को बदल देंगे। बाइडेन ने कहा कि वह पुतिन पर सीधे प्रतिबंध लगाने पर विचार करेंगे। उन्होंने वाशिंगटन में पत्रकारों के सवाल पर सीधे कहा कि हां, मैं देख लूंगा।

यह भी पढ़ें- UN में Pakistan को भारत का मुंह तोड़ जवाब

बता दें कि, अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बड़े पैमाने पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की बात कही है और बताया है कि ये प्रतिबंध 2014 में रूस द्वारा यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र पर आक्रमण के बाद लागू किए गए पिछले प्रतिबंधों से कहीं अधिक कड़े होंगे। बिना नाम बताए अधिकारी ने कहा कि, नए उपायों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग और एयरोस्पेस सेक्टर में उच्च तकनीक वाले अमेरिकी उपकरणों के निर्यात पर प्रतिबंध शामिल होगा। अमेरिका का कहना है कि, अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो उसे भयंकर प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा, रूस को भारी नुकसान होगा।