Hindi News

indianarrative

UN में Pakistan को भारत का मुंह तोड़ जवाब, कहा- तत्काल खाली कर दो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख वरना…

UN में पाक को आतंकवाद और जम्मू-कश्मीर पर भारत ने जमकर लताड़ा

पूरी दुनिया को पता है कि पाकिस्तान ढोंगी है और आतंकवाद को पाल पोस कर बड़ा करता है। जम्मू-कश्मीर राग पाकिस्तान के गले में घर कर बैठी है। विश्व मंच और UN में कश्मीर का राग अलापने वाले पाकिस्तान की असलियत यह है कि यही पाकिस्तान जिस कश्मीरियों की हिमाकत करता फिरता है वही पाकिस्तान वहां आंतक फैलाने से नहीं चुकता। आज जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद है तो वो पाकिस्तान की ही देन है। पाकिस्तान यहां आतंक फैला कर भारत में अशांती फैलाने की लगातार कोशिश करता रहता है। लेकिन केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से आतंकवाद पर लगाम लगा है और इन दिनों सेना आतंकियों को खोज-खोज कर जहन्नुम पहुंचा रही है। अब भारत ने UN में पाकिस्तान को आतंकवाद और जम्मू-कश्मीर पर जमकर लगाड़ लगाई है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान को यह भी याद दिलाई कि लादेन भी पाक में ही मिला था।

यह भी पढ़ें- इन दो देशों के बीच जल्द शुरू हो सकती है जंग- कई देशों ने अपने नागरिकों को बुलाया वापस

सैन्य संघर्षों के दौरान नागरिकों के संरक्षण के मसले पर आयोजित कार्यक्रम में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में शामिल राजनयिक आर. मधुसूदन ने वैश्विक मंच से कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद को पालने-पोसने का इतिहास रहा है। दुनिया में कहीं भी कोई आतंकी घटना होती है तो उसकी जड़ कहीं न कहीं पाकिस्तान में मिलती है। यही नहीं उन्होंने कहा कि खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन भी तो पाकिस्तान में ही मिला था। इसके आगे उन्होंने कहा कि, यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान के अधिकारियों ने यूएन के मंच का इस्तेमाल भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगाने के लिए किया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद को शरण देने का इतिहास रहा है। दुनिया भर में फैल रहे आतंकवाद की जड़ कहीं न कहीं पाकिस्तान में ही मिलती है। उन्होंने आगे ओसामा बिन लादेन का नाम लेते हुए कहा है, लादेन समेत कई आतंकवादियों को पाकिस्तान ने शरण दी है। हम यहां नागरिक सुरक्षा की बात कर रहे हैं तो इसे सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद से है और पाकिस्तान का भारत में मुंबई में हुए आतंकी हमले से लिंक रहा है। यह नागरिकों पर हमले का सबसे बड़ा उदाहरण था।

यह भी पढ़ें- Joe Biden का बीच सभा में फूटा गुस्सा, सबके सामने ही पत्रकार को देने लगे गाली- देखें Video

इसके आगे जम्मू-कश्मीर के मामले पर भी उन्होंने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा कि, इसका पूरा क्षेत्र भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा। इस मसले पर किसी भी तरह की वार्ता के लिए यह जरूरी है कि पाकिस्तान राज्य के कब्जाए हुए हिस्सों को खाली करे। इसके आगे उन्होंने कहा, पूरा लद्दाख एवं जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा। पाकिस्तान के प्रतिनिधि इसके बारे में क्या सोचते हैं, हमें इससे मतलब नहीं है। हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उन इलाकों को तत्काल खाली करे, जिन पर उसने अवैध कब्जा जमा रखा है।