अंतर्राष्ट्रीय

रूस की NATO को खुली धमकी,अब्राम हो या लैपर्ड टैंक हर एक हथियार को कर देंगे बर्बाद

America tank: यूक्रेन (ukraine) से 11 महीने से जंग लड़ रहे रूस अभी तक भी चैन की सांस लेने को राजी नहीं है, जिसके चलते उसने नए साल शुरू होते ही हमला तेज कर दिया है। यही नहीं यह समय ऐसा है जब रूसी सैनिक और मिसाइलें यूक्रेन पर कहर बरपा रही है। रूस के खिलाफ युद्ध में नाटो देशों ने यूक्रेन को सैन्य सहायता बढ़ा दी है। ऐसे में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, समेत कई देशों ने यूक्रेन को अत्याधुनिक हथियार देने का ऐलान किया है। इसमें अमेरिका  का अब्राम टैंक, ब्रिटेन का चैलेंजर-2 टैंक और जर्मनी का लैपर्ड टैंक (leopard tank) भी शामिल हैं।

इस दौरान रूस शांत बैठने वालों में से नहीं उसने धमकी देते हुए कहा है कि वह किसी भी नाटो हथियारों की तरह इन देशों के टैंकों को भी आसानी से नष्ट कर देगा। इस बीच पश्चिमी सैन्य विशेषज्ञों ने कहा है कि यूक्रेन को मिल रहे इन घातक हथियारों का रूसी सेना पर घातक प्रभाव पड़ सकता है। पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना पहले से ही पीछे हट रही है। ऐसे में अत्याधुनिक टैंकों, मिसाइल, रॉकेट, आर्मर्ड व्हीकल्स की मदद से यूक्रेनी सेना जबरदस्त पलटवार कर सकती है।

रूसी राजदूत की खुली चेतावनी

अमेरिका (America) में रूसी राजदूत अनातोली एंटोनोव ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी के कदम सिर्फ संकट को और ज्यादा बढ़ाएंगे। इन देशों का यह फैसला यूक्रेन को रक्षात्मक हथियार प्रदान करने से बहुत आगे निकल चुका है। उन्होंने रूस टुडे को एक इंटरव्यू में कहा कि अगर यूक्रेन अमेरिका से मिले M1 अब्राम टैंक को तैनात करने का फैसला करता है तो निस्संदेह दूसरे नाटो हथियारों की तरह इसे भी नष्ट कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े: यूक्रेन में तेज होगी जंग, रूस पर जमकर बारूद बरसाएंगे दुनिया के 2 सबसे घातक टैंक

अमेरिका (America) ने ही दोनों देशों में शत्रुता को स्पॉन्सर किया है। वह रूस के खिलाफ रणनीतिक हार के लिए यूक्रेन को प्रॉक्सी के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका टैंकों की आपूर्ति का निर्णय लेता है तो रक्षात्मक हथियारों के बारे में तर्कों का उपयोग करके इस तरह के कदम को सही ठहराना असंभव होगा। यह रूसी संघ के खिलाफ एक और ज़बरदस्त उकसावा होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा संघर्ष में असली हमलावर कौन है, इस बारे में किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए।

अमेरिका 30 से अधिक अब्राम टैंक भेजेगा

अमेरिका ने यूक्रेन को 30 से अधिक अब्राम टैंक भेजना का निर्णय किया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस मुद्दे पर पेंटागन के साथ अभी काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इन टैंकों को यूक्रेन तक पहुंचाने में महीनेभर लग सकते हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago