चीन (China) उनमें से है जो अपनी नीच हरकतों से कभी भी बाज नहीं आता है। इसके अलावा LAC पर चीन (China) की भारत को उकसाने वाली चाल किसी से भी अब छिपी नहीं है। समय-समय पर इस तरह की हरकत करता है जिससे सीमा पर शांति भंग की जा सके। ड्रैगन का साथी और उसके कर्ज तले डूबा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता। वहीं अब इन दोनों दुश्मन देशों को भारत की तरफ से हर चाल का पहले से ज्यादा और दमदार जवाब मिलने वाला है।
दरअसल,रक्षा मंत्रालय ने 120 प्रलय बैलिस्टिक मिसाइलों (Pralay Ballistic Missiles) की खरीद को हरी झंडी दिखा दी है। जिसके बाद से ड्रैगन और आतंकिस्तान की नींद उड़ी हुई है क्योंकि इन घातक और डेंजरस मिसाइलों को पाकिस्तान और चीन से लगती सीमाओं पर तैनात किया जाएगा।
चीन-पाकिस्तान में ‘प्रलय’
-प्रलय मिसाइल का वजन 5 टन है और ये जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम।
-150 से 500 किलोमीटर तक के लक्ष्य को आसानी से भेद सकती हैं।
-इसकी जद में आने वाले दुश्मनों का बचना नामुमकिन जैसा है।
-एक तय दूरी के बाद दुश्मन को चकमा देकर रास्ता बदलने में सक्षम है।
-प्रलय मिसाइल अपने साथ एक हजार किलो विस्फोटक ले जा सकती है।
-इंटरसेप्टर मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है।
-खास बात ये है कि इसे रात को भी दागा जा सकता है।
ये भी पढ़े:ब्रह्मास्त्र से चीन को बर्बाद करेगा japan, खोला मिसाइल गोदाम खर्च होंगे इतने डॉलर
पिछले साल किया था परीक्षण
दुश्मनों के होश उड़ाने वाले इस मिसाइल का पिछले साल दिसंबर में लगातार दो दिनों में दो बार सफल परीक्षण किया गया था और तभी से सेना इस मिसाइल को शामिल करने की दिशा में काम कर रही थी। 22 दिसंबर 2021 को प्रलय का पहला कामयाब टेस्ट हुआ था और इसके बाद अगले दिन भी यानी 23 दिसंबर 2021 को भी इसका सफल परीक्षण हुआ था। प्रलय को पाकिस्तान की कम दूरी की परमाणु मिसाइलों से मुकाबला करने के लिए तैयार किया गया है। प्रलय चीनी मिसाइल को टक्कर देने में सक्षम है। चीन के पास प्रलय के स्तर की डोंगफेंग 12 मिसाइल है।
चीन-पाक को जवाब
DRDO ने प्रलय की गति का खुलासा अभी तक नहीं किया है, लेकिन प्रलय मिसाइल दूसरे शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइलों की तुलना में ज्यादा घातक बताई जा रही है। सबसे पहले प्रलय को भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा। फिर ये थलसेना के जंगी बेड़े का हिस्सा बनेंगी।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…