Hindi News

indianarrative

Imran Khan का गिरफ्तारी वारंट जारी, इस्लामाबाद जेल में तैयार है बैरक

Arrest warrant against Imran Khan

Arrest warrant against Imran Khan पाकिस्तान के अंदर इस वक्त इतनी आग लगी है कि उसे बुझाते-बुझाते उसे कई साल लग जाएंगे। एक ओर देश बाढ़ (Pakistan Flood) की मार झेलकर अभी निकला नहीं है कि दूसरी ओर मुल्क हिंसा की आग में जलने लगा है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था (Pakistan Economy) बुरी तरह गिरी हुई है। इन सबके अलावा अब मुल्क हिंसा की आग में जल उठा है। दरअसल, इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट (Arrest warrant against Imran Khan) जारी होते ही पूरे दश में उनके समर्थक सड़कों पर आ गए। पूरी रात जमकर प्रदर्शन किया गया। इमरान खान (Arrest warrant against Imran Khan) के घर के बाहर भारी मात्रा में उनके समर्थक जुट गये। खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) ने भी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उधर,  इस्लामाबाद जेल में इमरान खान को रखे जाने के लिए बैरक तैयार कर ली गई है।

यह भी पढ़ें- Yasin Malik के बाद अब PFI से जागा पाकिस्तान का प्रेम- जलकर हो गया खाक

शाहबाज सरकार को PTI की चेतावनी
दरअसल इमरान खान पर एक जज को धमकाने के मामले में गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है। इसके बाद पाकिस्तान के अलग अलग शहरों में इमरान समर्थकों का पूरी रात ड्रामा चलता रहा। उनकी पार्टी के नेताओँ ने साफ धमकी दी है कि, ये गिरफ्तारी भारी पड़ेगी। PTI नेता असद उमर ने शहबाज सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि, खान को गिरफ्तार न करे। वहीं इमरान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी ने वारंट जारी होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इमरान के खिलाफ बिना आधार के गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

PTI की धमकी- फैसला नहीं बदली तो पछताएगी शहबाज सरकार
इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद PTI नेता असद उमर ने सरकार को इमरान खान को गिरफ्तार नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें इस फैसले पर पछतावा होगा। पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि ऐसे कमजोर मामले में वारंट जारी करना व्यर्थ है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि निराधार कानूनी धाराओं पर वारंट जारी कर और एक मूर्खतापूर्ण मामला बनाकर मीडिया में सर्कस बना दिया गया है, जिसकी जरूरत नहीं थी। उधर इमरान खान की पार्टी पीटीआई की नेता शिबली फराज ने दावा किया है कि इमरान खान कहीं भी भागे नहीं हैं। पहले ऐसी अफवाह थी कि इमरान खान अपना निवास छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं। उन्होंने इस दावे का खंडन करते हुए इमरान खान की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो अपने घर पर कुत्तों को खाना खिलाते हुए नजर आए। शिबली ने लिखा कि इमरान खान इस समय कुत्तों को खाना खिला रहे हैं, जबकि खबरें आ रही हैं कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है।

यह भी पढ़ें- Air Hostess के अंडरगारमेंट्स पर अटका PIA वरना अंजाम का अल्टीमेटम जारी

क्यों जारी हुआ वारंट
दरअसल, 20 अगस्त को इमरान खान ने एक भाषण दिया था जिसमें वो महिला जज को धमकाते नजर आए थे। इसी पर मामला दर्ज किया गया है। महिला जज जेबा चौधरी ने इमरान के खास और राजनीतिक सलाहकार शाहबाज गिल को जेल भेज दिया था। जिसके बाद इमरान ने अपने भाषण में कहा था कि जब उनकी सरकार आएगी तब वह जज के खिलाफ ऐक्शन लेंगे। इमरान पर पीपीसी 506, 504, 189 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।