Hindi News

indianarrative

Imran Khan को बांग्लादेश ने दी एक और चोट, FBR का चेयरमैन बोला Pakistan की औकात ‘2 टके’ की भी नहीं रही

Pakistan कंगाल हो गया! FBR के चेयरमैन ने किया ऐलान

साल 1971 से पहले पाकिस्तानी जिन बांग्लादेशियों को 2 टके का कहते थे, उनका टका आज पाकिस्तानी रुपये से दो गुना ऊपर चढ़ कर बोल रहा है। यानी बांग्लादेश ने आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान को काफी पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान अब बांग्लादेश से हार चुका है। बांग्लादेश के मुकाबले पाकिस्तान गरीब देश बन चुका है। यही  वजह है कि पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू शब्बर जैदी ने को कहना पड़ा है कि पाकिस्तान बैंक करप्ट यानी कंगाल हो चुका है। पाकिस्तान की इमरान सरकार मुल्क की आर्थिक हालात को लेकर जो भी बयान दे रही ही वो सफेद झूठ है। शब्बर जैदी के इस बयान के बाद पाकिस्तान में तूफान खड़ा हो गया है। शब्बर जैदी को इमरान खान ने सत्ता संभालने के कुछ दिन बाद ही फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (एफबीआर) का चेयरमैन नियुक्त किया था। शब्बर जैदी पिछले साल अप्रैल 2020 तक वो इस पद रहे थे। शब्बर जैदी को इमरान खान का बेहद नजदीकी माना जाता रहा है।  

पाकिस्तान की टैक्स एजेंसी के पूर्व प्रमुख शब्बर जैदी ने कहा है कि देश दिवालिया हो गया है और सरकार देश की समृद्धि के बारे में झूठ बोल रही है। उन्होंने ये बातें हमदर्द विश्वविद्यालय में देश की आर्थिक स्थिति पर बोलते हुए कही।

पाकिस्तान के हमदर्द विश्वविद्यालय में देश की आर्थिक स्थिति पर फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के पूर्व अध्यक्ष शब्बर जैदी ने कहा कि देश बेहद चिंताजनक स्थिति में है। सरकार जो बातें कह रही है कि देश समृद्धि कर रहा है, वो सरासर गलत और झूठ है। इस बारे मे शब्बर जैदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शब्बर जैदी को यह कहते देखा और सुना जा सकता है कि, "हम कहते रहते हैं कि सब कुछ अच्छा है, देश अच्छा चल रहा है, हमने बड़ी सफलता हासिल की है और हम तबदीली (परिवर्तन) लाए हैं लेकिन यह गलत है। मेरे विचार में देश इस समय दिवालिया है और ये सरकार के लिए चिंता का विषय है।" जैदी आगे कहते हैं, "यह बेहतर है कि आप पहले तय करें कि हम दिवालिया हो गए हैं और हमें यह कहने की तुलना में आगे बढ़ना है कि सब कुछ ठीक चल रहा है और मैं यह और वह करूंगा। ये सभी चीजें लोगों को धोखा देने के लिए हैं।"

शब्बर जैदी के बयान ने पाकिस्तान की चरममराती अर्थव्यवस्था की पोल खोल दी है। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बेहद खराब दौर से गुजर रही है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि पाकिस्तान का रुपया बांग्लादेश के टके से दो गुना नीचे गिर चुका है। मतलब यह कि पाकिस्तान के दो रुपये बांग्लादेश के एक टका से नीचे आ गया है। यह खबर भी ठीक उसी दिन आई जिस दिन बांग्लादेश पाकिस्तान की बेडियों से आजाद हुआ था।

बहरहाल, पाकिस्तानी अधिकारियों को डर है कि बढ़ते आयात बिल से विदेशी मुद्रा भंडार समाप्त हो जाएगा और अर्थव्यवस्था और भी अस्थिर हो जाएगी। इसके अलावा, भुगतान संतुलन संकट से उबरने के लिए पाकिस्तान फिलहाल अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से बेलआउट पैकेज के लिए बातचीत कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Imran Khan लगा रहे हैं कोर्ट का चक्कर, हुई पेशी, जरा निजी है मामला