Hindi News

indianarrative

बराक ओबामा ने इन तीन गुणों के साथ की अपनी बेटियों की परवरिश, हर पिता को लेनी चाहिए ये सीख

courtesy google

बच्‍चों की परवरिश को लेकर मां-बाप हर वक्‍त चौकन्‍ना रहते है। मामूली सी चूक भारी पड़ जाती है, इसलिए बेहद जरुरी है कि हर छोटी से छोटी चीजों का ख्याल रखा जाए। बच्चे भी करते है, जो भी कहते है, वो अपने पेरेंट्स को सीखते है। इसलिए पेरेंट्स को अपने बच्‍चों को ऐसी बातें सिखानी चाहिए या ऐसी सीख देनी चाहिए जो उनके भविष्‍य को लाभ पहुंचा सकें। अपने बच्‍चों को एक अच्‍छी लाइफ देने के लिए कई पेरेंटिंग टिप्‍स आपके काम आ सकते हैं। अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने इस इंटरव्यू में पेरेंटिंग टिप्स दे दिए। उन्होंने बताया कि वो अपनी बेटियों को क्‍या सिखाते है ?

यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली से 'पंगे' लेने के बाद बोले Virat Kohli, कहा- 'फोटो मत खींचना', जानें क्या है ये पूरा मामला?

आपको बता दें कि बराक ओबामा और उनकी पत्‍नी मिशेल की दो बेटियां हैं जिनका नाम मालिआ और साशा है। साल 2017 में न्‍यूयॉर्क में हुए गोलकीपर इवेंट में एक इंटरव्‍यू में ओबामा ने बड़े काम की पेरेटिंग सलाह और टिप दिए थे। अपने इस इंटरव्‍यू में ओबामा ने कहा 'जब मेरी बेटियां छोटी थीं, तो उनकी जिम्‍मेदारियां भी छोटी थीं। लेकिन जब आप बड़े हो जाते हैं, तो आपकी जिम्‍मेदारियां भी बड़ी हो जाती हैं।' उन्‍होंने आगे कहा कि वो और मिशेल दोनों अपनी बेटियों को दयालु, विचारशील, सहानुभूतिपूर्ण और मेहनती बनाना चाहते हैं।'

यह भी पढ़ें-  भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर फिर दोहराया गया इतिहास, आज जिस जगह पर खड़े है विराट, कभी वहां थे सौरव गांगुली 

इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि बच्‍चों को जिम्‍मेदारियां देकर आप उनमें इन गुणों को डाल सकते हैं। जब बच्‍चों पर कोई जिम्‍मेदारी आएगी या उन्‍हें पता होगा कि उनके कुछ करने से दूसरों पर असर पड़ेगा, तो वो खुद ही चीजों को समझने लगेंगे। ओबामा ने कहा कि आपको बाहर जाने और आंदोलन करने की जरूरत नहीं है, किसी हेल्‍थी क्‍लीनिक में काम करना भी बड़ी बात है। अपना योगदान देने के कई तरीके हैं और अपनी बेटियों में इस पर मैं जोर देता हूं। पेरेंटिंग के मामले में ओबामा का कहना है कि आपको लगातार कोशिश करते रहना चाहिए। हम निराश और हताश हो जाते हैं। आपको जो चाहिए उसके लिए लगातार कोशिश करते रहें। मिशेल और ओबामा ने अपनी दोनों बेटियों को भी यही सिखाया है।