Hindi News

indianarrative

Beating Piracy In The Indian Ocean, दुकम में Navy Chief  

दक्षिण-पूर्वी ओमान स्थित रणनीतिक बंदरगाह दुकम में भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार

Beating Piracy In The Indian Ocean: भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार अरब सागर और हिंद महासागर पर नज़र रखने  वाले दक्षिण-पूर्वी ओमान स्थित रणनीतिक बंदरगाह दुकम पहुंचे हुए हैं।

दुकम की अपनी यात्रा के दौरान एडमिरल हरि कुमार ने इस क्षेत्र में समुद्री डकैती विरोधी अभियानों के लिए तैनात आईएनएस त्रिकंद के चालक दल के साथ बातचीत की।

इस दौरे पर आये नौसेना प्रमुख को दुकम बंदरगाह और जहाज के रखरखाव और बर्थिंग सहित वहां उपलब्ध विभिन्न सुविधायें भी दिखायी गयीं। “अपनी ओमान यात्रा के दौरान भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने दुकम का दौरा किया, जहां उन्होंने इस क्षेत्र में समुद्री डकैती विरोधी अभियानों के लिए तैनात आईएनएस त्रिकंद मिशन के चालक दल को संबोधित किया। भारतीय नौसेना के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि उन्हें दुकम बंदरगाह और जहाज की मरम्मत और रखरखाव सुविधाओं के साथ-साथ जहाज बर्थिंग के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधायें भी दिखायी गयीं।

2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मस्कट यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित समझौते के बाद भारत को दुकम बंदरगाह तक पहुंच प्राप्त हुई है।

इसके परिणामस्वरूप भारतीय नौसैनिक जहाज अब जहाज की मरम्मत और रखरखाव के लिए इस सूखी गोदी तक पहुंच सकते हैं।

दुकम बंदरगाह ओमान के दक्षिणपूर्वी समुद्री तट पर स्थित है, यह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, ईरान के चाबहार बंदरगाह से ज़्यादा भी दूर नहीं है। यह उस नेटवर्क का हिस्सा है, जिसमें सेशेल्स में अज़म्प्शन द्वीप और मॉरीशस में अगालेगा शामिल हैं।

यह बंदरगाह भू-आर्थिक महत्व वाला भी है, क्योंकि भारतीय कंपनियों को ओमान के विशेष आर्थिक क्षेत्रों में दुकम, सोहर और सलालाह में एसईजेड सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इस बंदरगाह के महत्व के अनुरूप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, अजीत डोभाल ने जून में दुकम के विशेष आर्थिक क्षेत्र का भी दौरा किया था।

रविवार को शुरू हुई भारतीय नौसेना प्रमुख की ओमान यात्रा के साथ स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम भी मस्कट में पोर्ट सुल्तान कबूस पर खड़ा हुआ।