Hindi News

indianarrative

दुनिया का वो खूबसूरत देश जहां भीख मांगना है गुनाह, पकड़े जाने पर मिलती है ये सजा

ऐसा खूबसूरत देश जहां भीख मांगना है गुनाह

हम जब भी भिखारियों को देखते हैं तो उन्हे कुछ न कुछ जुरूर देते हैं। खान या फिर कुछ पैसे दे देते हैं जिससे वो अपने दैनिक काम पूरे करते हैं। लेकिन दुनिया का एक खूबसूरत देश है जहां पर भीख मांगना किसी जुर्म से कम नहीं है। यहां पर पकड़े जाने पर सजा भी है और इस मामले में पुलिस ने 45 भिखारियों को गिरफ्तार किया है।

Also Read: China की झूठी तसल्ली से गदगद हुआ Pakistan! Imran Khan ने कहा- जो बोलोगे सब करूंगा

दरअसल, हम बात कर रहे हैं संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की। यहां की अजमान पुलिस ने अमीरात में सुरक्षा स्थिति में सुधार के लिए एक हफ्ते के लंबे इंस्पेक्शन कैंपेन के तहत 45 भिखारियों को गिरफ्तार किया है। अजमान पुलिस जनरल कमांड ने जनवरी के आखिरी हफ्ते के दौरान अरब और एशियाई देशों के 45 भिखारियों को गिरफ्तार किया। इसमें 28 पुरुष, 16 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। यह अभियान लोगों के पैसे लूटने वाली इस प्रथा को खत्म करने के सरकार के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजमान पुलिस में आपराधिक जांच विभाग के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अहमद सईद अल नूमी ने कहा है कि, पुलिस बल समुदायों में सुरक्षा बढ़ाने और सामाजिक ताने-बाने और शांति को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी अवैध प्रथाओं का मुकाबला करने को बहुत महत्व देता है।

Also Read: चीन भी नहीं बचा पाएगा Imran Khan की कुर्सी, विपक्षियों ने कहा- जितना जल्दी हटाओ, वरना बेच देगा देश

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, अजमान पुलिस की गश्ती दल ने अलग-अलग उम्र के 45 एशियाई और अरब भिखारियों को पकड़ा, जब वे अमीरात के विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहे थे। अल नूमी ने कहा कि, ये भीख मांगने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे थे, जैसे गरीब और जरूरतमंद बन कर खड़े थे या सड़क किनारे चीजें बेच रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, यह समाज के सभी लोगों के लिए असुविधा और शर्मिंदगी का कारण बनता है। इसके साथ ही लेफ्टिनेंट-कर्नल अल नूमी ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे भिखारियों को उनके दिखावे के आधार पर सहानुभूति न दें और 067034310 नंबर पर इस तरह की किसी भी गतिविधि की रिपोर्ट करें। इसके साथ ही उन्होंने भाखारियों को बजा चैरिटेबल सोसाइटी में पैसे दान करने के लिए कहा है ताकि जरूरतमंद तक पहुंच सके।