Hindi News

indianarrative

Ukraine के चक्कर में कहीं अमेरिका से युद्ध न कर बैठे Russia, आपस में भिड़े बाइडेन और पुतिन

Ukraine के चक्कर में कहीं अमेरिका से युद्ध न कर बैठे Russia

इन दिनों कई सारे ऐसे देश हैं जिनके बीच में हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। रूस और यूक्रेन के बीच भी इन दिनों तनाव देखने को मिल रहा है। रूस ने तो रूस-युक्रेन सीमा पर कम से कम 90 हजार सैनिकों की आधुनिक हथियारों के साथ तैनाती कर रखा है। ऐसे में अमेरिका का कहना है कि अगर रूस ने हमला किया तो अमेरिका यूक्रेन की रक्षा करेगा। अब लगता है इस बात को लेकर अमेरिका और रूस के रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें- India से फिलीपींस खरीदेगा 'सुपर पावर मिसाइल ब्रह्मोस', कहा- ड्रैगन की लगानी है अक्ल ठिकाने!

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को आगाह किया कि अगर रूस यूक्रेन के खिलाफ और सैन्य कार्रवाई करता है तो अमेरिका उसके खिलाफ नए प्रतिबंध लगा सकता है, इसपर पुतिन ने कहा कि अमेरिका का ऐसा कोई भी कदम दोनों देशों के संबंधों को पूरी तरह समाप्त कर सकता है। यूक्रेन के पास रूसी सेना के बढ़ते दखल पर दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे तक खुलकर बातचीत की।

पुतिन के विदेशी मामलों के सलाहकार यूरी शाकोव ने कहा कि अमेरिका का अतिरिक्त प्रतिबंध लगाना एक बहुत बड़ी गलती होगी जिसके गंभीर परिणाम होंगे। शाकोव ने कहा कि, पुतिन ने बाइडेन से कहा कि अगर अमेरिकी सीमाओं के पास आक्रामक हथियार तैनात किए गए, तो रूस भी अमेरिका की तरह ही कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें- Imran Khan ने चीन से खरीदा 25 J-10C लड़ाकू विमान, पाकिस्तानी मंत्री ने कहा ये तो Indian Rafale के आगे कूड़ा है!

वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा है कि बाइडेन ने, रूस से यूक्रने के साथ तनाव कम करने का आग्रह किया औऱ स्पष्ट कर दिया कि यदि रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया तो अमेरिका, उसके सहयोगी और साझेाक निर्णायक रूप से जवाब देंगे।