Hindi News

indianarrative

Imran Khan ने चीन से खरीदा 25 J-10C लड़ाकू विमान, पाकिस्तानी मंत्री ने कहा ये तो Indian Rafale के आगे कूड़ा है!

पाकिस्तान ने चीन से खरीद लिया 25 J-10C लड़ाकू विमान

भारत ने जब से अपने बेड़े में राफेल लड़ाकू विमान को शामिल किया है तब से ही पड़ोसी देशों में हलचल मची हुई है। खासकर चीन और पाकिस्तान में राफेल के आ जाने के बाद से दोनों देशों में खलबली खूब मची हुई है। अब पाकिस्तान ने भी चीन से आनन-फानन में 25 बहुउद्देश्यीय J-10C लड़ाकू विमानों की एक पूरी स्क्वाड्रन खरीदी है। लेकिन राफेल के आगे ये कहीं आस-पास भी नहीं टिकता। और इसका खुद पाकिस्तान के एक नेता ने विरोध किया था कि पाकिस्तान चीन के J-10C के बजाय कोई दूसरा विकल्प चुने ये लड़ाकू विमान राफेल के आगे कहीं नहीं टिकता। लेकिन इसके बाद भी इरमान खान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में फंस गया ड्रैगन, Pak सरकार ने खुद कहा कि अफगान आतंकवादियों के रडार पर CPEC प्रोजेक्ट्स

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने रावलपिंडी में संवाददाताओं से कहा कि जे-10सी के 25 विमानों का एक पूरा स्क्वाड्रन अगले साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह (Pakistan Day ceremony) में हिस्सा लेगा। पाकिस्तान का सदाबहार दोस्त चीन लगातार भारत के खिलाफ पाक की मदद कर रहा है। जे-10सी हर मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है। इसके अलावा पाकिस्तान के पास अमेरिका में बने एफ-16 श्रेणी के लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा मौजूद है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री राशिद ने कहा कि, पाकिस्तान में पहली बार (23 मार्च के समारोह में शामिल होने के लिए) VIP मेहमान आ रहे हैं, जेएस-10 (जे-10सी) का प्लाई-पास्ट समारोह आयोजित किया जा रहा है। पाकिस्तान वायुसेना राफेल के जवाब में चीन के जेएस-10 (जे-10सी) का फ्लई-पास्ट करने जा रही है। जे-10 सी विमान पिछले साल पाकिस्तान-चीन संयुक्त अभ्यास का हिस्सा था। सात जदिसंबर को हुआ संयुक्त अभियान सात दिनों तक चला। इसमें चीन के जे-10सी विमान सहित कई फाइजर जेट्स ने हिस्सा लिया। वहीं, पाकिस्तान ने जेएफ-17 और मिराज III फाइटर जेट्स के साथ शामिल हुआ। ऊपर जो-10 का इस्तेमाल इसलिए किया गहा है क्योंकि, पाकिस्तानी गृह मंत्री ने विमान का नाम जे-10सी के बजाय जेएस-10 बताया, जो कि गलत था।

यह भी पढ़ें- इमरान खान को भारी पड़ रही Talibani यारी! पाकिस्तान के क्वेटा Blast में चार लोगों की मौत

पाकिस्तान में जे-10सी का हुआ था विरोध

बता दें कि, पाकिस्तान और चीन के बीच जे-10सी विमान को लेकर हुई डील पर मुल्क में जमकर विरोध हुआ था। पाकिस्तान के एक सांसद और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज गुट के नेता डॉ अफनान उल्लाह खान ने जे-10सी की खरीद का विरोध करते हुए कहा था कि, चीनी विमान खरीदने का तर्क समझ में नहीं आ रहा है। जे-10 पहले से ही पाकिस्तान वायुसेना में मौजूद है और नया विमान इसका अपग्रेडेट वर्जन है। दरअसल, वह अमेरिका निर्मित एफ-16 का जिक्र कर रहे थे, जिसे पाकिस्तान वायुसेना ने 1980 के दशक से संचालित कर रही है। सांसद ने तर्क दिया कि चीनी विमान भारत के राफेल विमान जितना अच्छा नहीं है। जे-10सी खरीदने के बजाए उन्होंने जेएफ-17 के निर्माण के लिए कहा, जो पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू और ड्रोन विमान है। ये विमान लंबे समय तक हवा में रहने में सक्षम है।