Hindi News

indianarrative

बिलावल भुट्टो ने खुद को बताया गधा,बड़बोले Pak मंत्री के बयान पर लोगों ने जमकर उड़ाई खिल्ली

बिलावल भुट्टो जरदारी ने खुद की तुलना गधे से की

पीएम मोदी (PM Modi) पर पिछले दिनों आपत्तिजनक टिप्पणी कर चौतरफा निंदा झेल चुके, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने अब खुद की तुलना गधे से कर दी है। जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उनका खुद का ये बयान भी सोशल मीडिया (Social Media) पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर मजे भी ले रहे हैं। दरअसल, गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बिलावल ने अपनी विदेश यात्राओं का बचाव करते हुए ये बयान दिया।

विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का वीडियो वायरल

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने खुद की तुलना गधे से की है। उनके इस बयान का वीडियो खुद उनकी पार्टी ने शेयर किया है। यह वीडियो बिलावल भुट्टो के अमेरिका की यात्रा के दौरान बेइज्जती करवाकर पाकिस्तान लौटने के बाद की है। इस वीडियो में उन्होंने अपने विदेशी दौरों को लेकर उठ रहे सवालों पर भी सफाई देने की कोशिश की। बिलावल भुट्टो ने कहा कि मैं अपनी विदेश यात्राओं के लिए खुद खर्च करता हूं। इसके बावजूद मुझे मेरे सहयोगियों से उलट इस तरह की यात्राओं पर गधे की तरह काम करने के लिए कहा जाता है।

ये क्या बोल गया बड़बोला पाकिस्तानी विदेश मंत्री

इस वीडियो में बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि मेरे खिलाफ पाकिस्तानी चैनलों पर झूठ चलाया जा रहा है। मैं पाकिस्तान का इकलौता विदेश मंत्री हूं, जो अपना टिकट खरीदता है, अपना होटल का बिल भरता है और पाकिस्तानी की अवाम पर बोझ नहीं डालता। अगर मैंने यह किया भी तो एक विदेश मंत्री के तौर पर यह मेरा हक था। मैं विदेश मंत्री हूं, वित्त मंत्री नहीं। मेरी यात्राओँ का मुझे कोई फायदा नहीं हुआ है, बल्कि इससे पाकिस्तान की अवाम को फायदा हुआ है। मैं नहीं जानता कि बाकी लोग जब विदेश जाते हैं तो वे छुट्टियों के लिए जाते हैं। पर ये लोग मुझसे गधे की तरह काम करवाते हैं।

ये भी पढ़े: बिलावल भुट्टो का बड़ा खुलासा, बोलें- इमरान खान के खिलाफ व्हाइट हाउस से नहीं बल्कि, उनके ही घर से रची गई थी…

करवाई थी पाक की बेइज्जती

बता दें, बिलावल भुट्टो जरदारी ने अमेरिका यात्रा की दौरान संयुक्त राष्ट्र की कई बैठकों में हिस्सा लिया था। इस दौरान उनका सामना भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी हुआ था। जयशंकर ने पूरी दुनिया के सामने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर खरीखोटी सुनाई थी। ऐसे में बदला लेने पर उतारू पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने राजनयिक मर्यादा की सीमाओं को लांघते हुए पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, उनके इस बयान की न सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान में भी निंदा हुई थी।