Blackout in Pakistan: पाकिस्तान की स्थिति इस वक्त काफी खराब चल रही है। अमेरिकी और आईएमएफ मदद के बाद भी मुल्क अभी तक कई समस्याओं से गुजर रहा है। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में बिजली की भारी संकट (Blackout in Pakistan) देखने को मिली थी। अब एक बार फिर से पाकिस्तान में ब्लैकआउट हुआ (Blackout in Pakistan) है। पाकिस्तान में एक बार फिर से बिजली संकट पैदा हो गई है। दरअसल, अचनाक हुई गड़बड़ी के चलते बिजली संकट पैदा हुआ है। इससे आर्थिक राजधनी कराची समेत देश के दक्षिणी क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में बिजली की आपूर्ति बंद (Blackout in Pakistan) हो गई है। पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि, तकनीकी विशेषज्ञ गड़बड़ी को जल्दी ठीक करने के प्रयास में जुटे हैं और आज रात तक प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी।
यह भी पढ़ें- Bajwa के खिलाफ ट्वीट करने पर PTI MP गिरफ्तार, कपड़े उतारकर हुई पिटाई!
अंधेरे में समाया कराची
पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि बिजली संकट अचानक हुयी गड़बड़ी के कारण पैदा हुई है। मंत्रालय ने कहा कि देश के दक्षिण में कई बिजली संयंत्रों में अचानक गड़बड़ी आ गयी जिस वजह से देश के दक्षिणी हिस्से में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी है। मंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कराची में सामान्य स्थिति बहाल करना है। दस्तगीर ने कहा कि वह स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और आठ हजार मेगावाट में से अब तक 4700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में उन संयंत्रों में उत्पादन शुरू हो जाएगा। और जैसा कि मैंने कहा कि हम देर शाम तक पूरी तरह से आपूर्ति बहाल कर देंगे। डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्री के दावे के बावजूद गुरुवार रात नौ बजे तक कराची के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। बिजली कब बहाल होगी, इस पर इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
एक के बाद दूसरी भी लाइन खराब
ऊर्जा मंत्री का कहना है कि,आज सुबह 9:16 बजे, दक्षिण में हमारी दो 500kv लाइनों में एक खराब थी। मैं इसे अभी तक एक दुर्घटना नहीं कह रहा हूं, क्योंकि अभी जांच होनी बाकी है। उनमें एक खराब थी और दूसरी भी फेल हो गई। इस कारण पाकिस्तान के दक्षिणी हिस्से में बिजली गुल हो गई। हमारी पहली प्राथमिकता कराची में बिजली सप्लाई को बहाल करना है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, हम ऐसा करने में सफल रहे और हमने 9:45 तक कराची में बिजली सप्लाई को बहाल कर दिया है। हम कराची को प्रतिदिन जो 1,000 मेगावाट प्रदान करते हैं, उसमें कटौती की गई। लेकिन सभी इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम स्वतंत्र रूप से संचालित है और शहर के कुछ हिस्सों को बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
यह भी पढ़ें- डाकू बनी Pakistani Army, 1-2 हजार नहीं इतने हजार करोड़ का किया घोटाला
कंगाली में भी पाकिस्तान की कश्मीर राग
बता दें कि, इससे पहले भी पाकिस्तान में बिजली का संकट मंडरा चुका है। तब चीन ने बकाया राशि को भुगतान करने के लिए कहा था। इसके साथ ही पाकिस्तान में आर्थिक मंदी के चलते तेल की भारी किल्लत है, खाने-पीने के सामानों पर भारी वृद्धि हो चुकी है। साथ ही देश कई सारी अन्य समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन, शाहबाज शरीफ और उनके मंत्रियों को कश्मीर पर झूठा राग अलापा है। पाकिस्तान की हालत-बद से बद हो गई है लेकिन प्रधानमंत्री और उनके नेताओं को कश्मीर की पड़ी है। जिसके नाम पर वो दुनिया के सामने जमकर झूठ बोल रहे हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…