Hindi News

indianarrative

Bajwa के खिलाफ ट्वीट करने पर PTI MP गिरफ्तार, कपड़े उतारकर हुई पिटाई!

PTI MP Azam Swati Arrested For Tweeting Against Pakistan Army Chief

PTI senator Azam Swati arrested: पाकिस्तान में अगर सबसे ज्यादा पावर किसी के हाथों में है तो वो है आर्मी। ना तो देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या किसी भी अन्य नेता के हाथों में उतनी पावर है जितनी की आर्मी में। आर्मी जिसे चाहती है उसे सत्ता में बैठाती है जिसे चाहती है उसे जेल में डाल देती है। अब पाकिस्तान की विपक्षी दल PTI और इमरान खान के एक सांसद आजम स्वाति (PTI senator Azam Swati arrested) को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाजवा के खिलाफ ट्वीट करना उनको भारी पड़ गया। गिरफ्तारी के बाद उनकी जमकर पिटाई भी की गई है और साथ ही उनके कपड़े भी फाड़ दिये गए। पुलिस ने उनके कपड़े उतार कर पिटाई की। कोर्ट में पेशी के दौरान आजम स्वाति (PTI senator Azam Swati arrested) ने पुलिस पर ज्यादती करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- डाकू बनी Pakistani Army, 1-2 हजार नहीं इतने हजार करोड़ का किया घोटाला

आर्मी चीफ के खिलाफ ट्वीट करने पर उठा ले गई पुलिस
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, PTI सीनेटर आजम स्वाति की गिरफ्तारी (PTI senator Azam Swati arrested) सेना प्रमुख सहित देश के इंस्टीट्यूशन्स के खिलाफ ट्वीट करने के आरोप में हुई है। सांसद स्वाति ने अपने ट्वीट में जनरल बाजवा से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और हमजा शहबाज को मनी लॉन्ड्रिंग केस में बरी किए जाने पर सवाल किया था। इसी के जवाब में पीटीआई सांसद के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सेना प्रमुख सहित देश के इंस्टीट्यूशन्स के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया है।

ट्वीट में क्या लिखा था?
पीटीआई के सांसद आजम स्वाति ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, मिस्टर बाजवा आपको और आपके साथ कुछ और लोगों को बधाई। आपकी योजना वास्तव में काम कर रही है और सभी अपराधी इस देश की कीमत पर मुक्त हो रहे हैं। इन ठगों के मुक्त होने से आपने भ्रष्टाचार को वैध कर दिया है। अब आप इस देश के भविष्य की भविष्यवाणी कैसे करते हैं। अदालत में पेशी के बाद गिरफ्तार पीटीआई सांसद ने कहा कि उन्हें कानून तोड़ने, संविधान या मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘बाजवा’ का एक नाम लेने के लिए गिरफ्तार किया गया है। और यही कानून का उल्लंघन है। सांसद से पूछा गया कि उन्हें किसने गिरफ्तार किया तो उन्होंने कहा कि एफआईए की टीम ने मुझे पकड़ा है। सांसद ने आरोप लगाया कि उन्हें एजेंसियों ने प्रताड़ित किया। उन्होंने कहा कि एफआईए ने एक सांसद को नंगा कर दिया और पिटाई की। मैं यह देश को बता रहा हूं।

यह भी पढ़ें- PM Modi के पास भागते हुए आया अमेरिका, Joe Biden बोले- साथ मिलकर करेंगे काम

गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में मचा बवाल
सांसद की गिरफ्तारी के बाद इमरान खान की पार्टी ने शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पूर्व मंत्री और पीटीआई नेता चौधरी ने ट्वीट किया कि स्वाति को प्रताड़ित करने की खबरें परेशान करने वाली हैं। पाकिस्तान में राजनीतिक बंदियों को प्रताड़ित करना एक नई बात हो गई है। पीटीआई के कार्यकाल में मानवाधिकार मंत्री रहीं शिरीन मजारी ने आजम स्वाति के हिरासत में प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एक वीडियो ट्वीट किया। खैबर पख्तूनख्वा के वित्त मंत्री और पीटीआई नेता तैमूर झागरा ने स्वाति की रिहाई की मांग की।