Hindi News

indianarrative

भीषण बम धमाके से फिर दहला Kabul, 2 रूसी राजनयिकों समेत 20 की मौत

Kabul Blast: अफगानिस्तान में अब एक बार फिर से बम धमाके तेज होने लगे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही यहां की एक मस्जिद में बम धमाका हुआ था। जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी तो दर्जनों घायल हो गए थे। अब एक बार फिर से काबुल (Kabul Blast) में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है। ये धमाका (Kabul Blast) रूस के दूतावास के पास दारूल अमन रोड पर हुआ। यो 72 घंटे में दूसरा धमाका है।

यह भी पढ़ें- दो टुकड़ों में बंटेगा Pakistan! इस आतंकी संगठन ने कहा-अब एक्शन की बारी

जब ये धमाका हुआ तो इस दौरान रूसी ऐंबेसी के सामने अफगानी लोग वीजा के लिए कतार में खड़े थे। इस धमाके के बारे में सुरक्षा अधिकारियों की ओर से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है। स्थानीय समाचारों के अनुसार रूसी एंबेसी के बाहर हुए इस ब्लास्ट में दो रूसी डिप्लोमेट समेत 20 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को एक भीड़ भरी मस्जिद में बम धमाका हुआ था। इस धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 23 लोग घायल हो गए थे। 72 घंटों के अंदर ब्लास्ट का यह दूसरा मामला है। तालिबानी अधिकारियों और एक स्थानीय चिकित्साकर्मी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेरात शहर की गुजारगाह मस्जिद में शुक्रवार दोपहर की नमाज के समय यह विस्फोट हुआ जब वहां काफी भीड़ थी। घटनास्थल के वीडियो में मस्जिद प्रांगण में शव बिखरे पड़े थे, जमीन पर खून के धब्बे नजर आ रहे थे। खौफ और सदमे में लोग चिल्ला रहे थे।

यह भी पढ़ें- IMF की चेतावनी- पाकिस्तान में भड़क सकते हैं भयंकर दंगे

इस विस्फोट में मुजीब-उल रहमान अंसारी की भी मौत हो गई, जो एक प्रमुख मौलवी थे। पिछले दो दशकों में अफगानिस्तान की पश्चिम-समर्थित सरकारों की आलोचना के लिए अंसारी को पूरे अफगानिस्तान में पहचाना जाता था। अंसारी को तालिबान का करीबी समझा जाता है, जिसने विदेशी बलों के वापस जाने के बाद पिछले साल देश की सत्ता पर नियंत्रण हासिल किया था।