Hindi News

indianarrative

Putin के खिलाफ Boris Johnson के बयान से जेलेंस्की को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत- रूस कर सकता है…

पुतिन पर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के तंज कसने की यूक्रेन को चुकानी पड़ सकती है कीमत

यूक्रेन इस वक्त रूस के भारी हमले का सामना कर रहा है। रूस अब तक यूक्रेन के कई शहरों को खंडहर बना दिया है। लेकिन, पश्चिमी देशों की ओर से मिल रहे सपोर्ट के चलते यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की हार मानने के लिए तैयार नहीं है। ये जंग नाटो के ही चक्कर में हुई है। न तो पश्चिमी देश यूक्रेन को नाटो में शामिल करने के लिए बोलते और न ही ये जंग शुरू होती है। इसके साथ ही यूक्रेन को पूरी तरह से पश्चिमी देशों की ओर से सपोर्ट भी मिल रहा है। इतने दिनों तक जंग इसलिए संभव है क्योंकि, गोला, बारूद, बंदूक, रॉकेट, मिसाइल, टैंक से लेकर वित्तीय सहायता के साथ ही पूरी तरह से यूक्रेन की मदद की जा रही है। यूक्रेन ही नहीं बल्कि, पूरी पश्चिमी देश से पुतिन अकेले लड़ रहे हैं। नाटो बीच-बीच में इस जंग को भड़काने का काम करता है। अब एक बार फिर से ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है कि, अगर पुतिन महिला होते तो युद्ध नहीं होता। जॉनसन का यह बयान यूक्रेन के साथ ही यूरोप देशों के लिए भारी पड़ सकता है।

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने तंज कसते हुए कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगर महिला होते तो ये युद्ध शुरू नहीं होता। जॉनसन ने जर्मन ब्रॉडकास्टर जेडडीएफ से कहा, 'अगर पुतिन एक महिला होते, तो मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ऐसा मर्दाना युद्ध शुरू किया होता।' अपने इंटरव्यू के दौरान, ब्रिटिश पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि हर कोई चाहता है कि रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त हो लेकिन कोई संभावित सौदा नहीं है। पुतिन शांति समझौते के लिए कोई प्रस्ताव नहीं देते हैं और जेलेंस्की कोई प्रस्ताव दे नहीं सकते।

बता दें कि, इससे पहले रविवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में इन नेताओं ने पुतिन की शर्टलेस, नंगे-छाती घुड़सवाली वाली तस्वीर को लेकर मजाक उड़ाया था। बोरिस डॉनसन और कनाडाई राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो को एक वीडियो में पुतिन के फोटो शूट के बारे में मजाक करते सुना गया। मजाक की शुरुआत करते हुए बोरिस जॉनसन ने कहा- जैकेट पहने? जैकेट उतारें? इस पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा- फोटो खिंचाने का इंतजार कीजिए। इस पर बोरिस जॉनसन ने एक बार फिर कहा- हमें ये दिखाना होगा कि हम पुतिन से ज्यादा मजबूत हैं।