Ukraine Neptune Missile: यूक्रेन ने यह दावा किया है कि उसने क्रीमिया में रूसी एस-400 मिसाइल सिस्टम को नष्ट कर दिया है। इस मिसाइल सिस्टम को 14 सितंबर की रात एक हवाई हमले में बर्बाद किया गया। यूक्रेन का कहना है कि इस काम को नेपच्यून क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल कर अंजाम दिया गया। यूक्रेनस्का प्रावदा ने दावा किया है कि 14 सितंबर की रात येवपटोरिया के पास ऑपरेशन के दौरान एक रूसी एस-400 ट्रायम्फ वायु रक्षा प्रणाली नष्ट हो गई। इसकी कीमत 1.2 अरब डॉलर है।
कैसे नष्ट किया रूसी एस-400 सिस्टम?
यूक्रेनी सेना ने एस-400 की आंख माने जाने वाले रडार और एंटेना पर हमला करने के लिए पहले ड्रोन का इस्तेमाल किया। इसके बाद यूक्रेनी नौसेना एक्शन में आई। यूक्रेनी नौसेना ने काला सागर से दो नेपच्यून क्रूज मिसाइलों के जरिए रूसी एस-400 मिसाइल सिस्टम को निशाना बनाया। यूक्रेन का दावा है कि इस हमले में एस-400 मिसाइल सिस्टम पूरी तरह से बर्बाद हो गया। यूक्रेन ने इससे पहले भी रूसी एस-400 को नष्ट करने का दावा किया है, लेकिन दोनों बाद वह कोई सबूत पेश नहीं कर सका है।
नेपच्यून क्रूज मिसाइल कितनी खौफनाक
नेपच्यून एक यूक्रेनी सबसोनिक क्रूज मिसाइल है। इसे कीव में लूच डिजाइन ब्यूरो ने विकसित किया है। यह सभी मौसमों में मार करने की क्षमता से लैस है। नेपच्यून को मुख्य रूप से एंटी शिप क्रूज मिसाइल के रूप में डिजाइन किया गया है। हालांकि, यूक्रेन ने जमीन पर हमला करने के लिए एक नई गाइडेंस सिस्टम के साथ एक वैकल्पिक मॉडल को 2023 में लॉन्च किया था।
ये भी पढ़े: Ukraine पर रूस का बड़ा हमला! इन टैंकों को कर देंगे तबाह, पुतिन ने दी खुली धमकी
नेपच्यून क्रूज मिसाइल की रेंज कितनी है
नेपच्यून क्रूज मिसाइल के जमीन पर हमला करने वाले वेरिएंट की रेंज 200 किलोमीटर और समुद्र में हमला करने वाली मिसाइल की रेंज 280 किमी से अधिक है। यह मिसाइल सबसोनिक स्पीड से अपने लक्ष्य पर हमला करने में सक्षम है। नेपच्यून क्रूज मिसाइल की डिजाइन सोवियत Kh-35 सबसोनिक एंटी-शिप मिसाइल पर आधारित है। हालांकि, इसमें अपने पूर्ववर्ती की तुलना में काफी बेहतर रेंज, लक्ष्यीकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण हैं।