Hindi News

indianarrative

Rishi Sunak जल्द बनेंगे Britain के नए प्रधानमंत्री! सेकेंड राउंड में धमाकेदार जीत

Britain PM की रेस में सबसे आगे Rishi Sunak

बोरिश जॉनसन के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटने के बाद इस पद के लिए कई नए चेहरों का नाम सामने आया है। लेकिन, इन सबसे ऊपर भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं। बोरिश जॉनसन जब सत्ता में थे तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हो सकते हैं और अब यह रास्ता साफ हो गया है। क्योंकि, प्रधानमंत्री पद की रेस में पहले राउंड की वोटिंग में सुनक ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी और अब दूसरे दौर की वोटिंग में भी ऋषि सुनक ने बाजी मार ली है।

कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों में दूसरे दौर की वोटिंग में भारतीय मूल के ऋषि सुनक को सर्वाधिक 101 सांसदों ने वोट दिया। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे दौर की वोटिंग में भी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही सुनक पीएम की रेस में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। दूसरी ओर, अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन सबसे कम 27 मतों के साथ पीएम की रेस से बाहर हो गए हैं। जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए पीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों की वोटिंग के दूसरे दौर में भी उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले। उन्हें सर्वाधिक 101 सांसदों ने वोट दिया। उनके बाद पेनी मोडोर्ट 83 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। उधर, अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन को सबसे कम 27 मत प्राप्त हुए, वो पीएम की रेस से बाहर हो गए हैं। इससे पहले जॉनसन को पार्टी के नेता और ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में बदलने की प्रक्रिया में कंजर्वेटिव सांसदों के बीच मतदान का दूसरा दौर सुबह 11.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) शुरू हुआ। सांसदों के पास अपना मत डालने के लिए दोपहर 1.30 बजे तक का समय था।

बदा दें कि, पहले दौर की वोटिंग में भी ऋषि सुनक सर्वाधिक वोट पाए थे। इसमें उन्हें 88 वोट मिले थे। अब पीएम की रेस में 6 उम्मीदवार बचे हैं। हर दौर की वोटिंग के साथ एक उम्मीदवार सबसे कम वोटिंग के साथ रेस से बाहर होगा और आखिर में दो उम्मीदवार बचेंगे। जिनमें से देश का नया पीएम चुना जाएगा।