ब्रिटिश गृहमंत्री का वामपंथी,मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर मानव तस्करों का समर्थक होने का आरोप

ब्रिटेन की भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के दौरान मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और वामपंथी वकीलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ये देश की चरमराई शरण प्रणाली में सुधार को रोकने के लिए मानव तस्करी करने वाले गिरोहों का समर्थन करने के लिये एकजुट हो गये हैं।

प्रीति पटेल ने अवैध प्रवासियों पर लगाम कसने के लिए शरण प्रणाली में सुधार की कुछ योजनाओं की घोषणा भी की है।उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की वर्तमान शरण प्रणाली मानव तस्करी के अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक व्यापार को बढ़ावा दे रही है। प्रवासी खुद को गिरोह के हवाले कर देते हैं जो छोटी नौकाओं से उनको इंग्लिश चैनल के जरिए अवैध रूप से ब्रिटेन भेज रहे हैं।

एक बार ब्रिटेन पहुंच जाने पर कमजोर, असुरक्षित प्रवासी पहले से इंतजार में लगे 40,000 से अधिक लोगों के समूह में फंसते जाते हैं, जो शरण के दावों पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं। जिसमें एक साल से अधिक का समय और ब्रिटिश करदाताओं के वार्षिक 1 अरब पाउंड से अधिक की लागत लग सकती है।

उन्होंने कहा कि दशकों से सरकारों की निष्क्रियता के कारण शरण प्रणाली में सुधार उपेक्षित हालत में था। उन्होंने नैतिक, कानूनी और व्यावहारिक समस्याओं से निपटते हुए एक दृढ़ और न्यायोचित प्रणाली लाने का वादा किया। प्रीति पटेल ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि जो लोग चरमराई व्यवस्था से लाभ कमाने में माहिर हैं, हमें मानव अधिकारों के बारे में अपने बड़े सिद्धांतों पर लेक्चर देंगे।"

गृह मंत्री ने कहा, "चरमराई शरण प्रणाली का बचाव कर रहे-तस्कर, मानव अधिकार कार्यकर्ता, वामपंथी वकील, लेबर पार्टी- वे सभी इन्डिफेन्सबल (बचाव योग्य नहीं) का बचाव कर रहे हैं।"

प्रीति पटेल ने कहा कि लेबर पार्टी ने चेतावनी दी थी कि जो बदलाव हो रहा है, उसके कारण कई लोगों को जिंदगी गवांनी होगी लेकिन पहले से ही लोगों की जान जा रही है। उन्होंने कहा, "सिस्टम को सुधारें,अपराधियों पर मुकदमा चलाएं,कमजोर लोगों की रक्षा करें।"

उन्होंने आगे कहा कि "इस तरह से एक दृढ़ और न्यायोचित शरण प्रणाली दिखाई देनी चाहिए, और यही मैं लागू करने का इरादा रखती हूं।".

डॉ. शफी अयूब खान

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago