Bushra Bibi Audio Leak: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ते जा रहीं हैं। ऐसा लगता है कि, नये आर्मी चीफ के आने के बाद से ही खान के ऊपर अंदर ही अंदर कार्रवाई शुरू हो गई है। क्योंकि, उनकी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi Audio Leak) का एक कथित ऑडियो लीक हुआ है जो इस वक्त वायरल हो रहा है। इस लीक ऑडियो (Bushra Bibi Audio Leak) ने पूरे पाकिस्तान में तहलका मचा दिया है। इस ऑडियो में बुशरा बीबी इमरान खान को गिफ्ट में मिली घड़ियों को बोचने की बात करते हुए पकड़ी गई हैं।
यह भी पढ़ें- अब फिल्मों के जरिए हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैला रहा Pakistan, ट्रेलर देख खौल उठेगा खून
पकड़ी गई चोरी
ऑडियो में बुशरा बीबी को इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता जुल्फिकार बुखारी से घड़ियों की बात करते सुना जा सकता है। हालांकि, यह ऑडियो कब का है, इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ मीडिया रिपोर्टों की माने तो, ये ऑडियो खान के पीएम रहने के दौरान का है। इनमें जिन घड़ियों को बेचने की बात हो रही है, वो सभी इमरान खान को बतौर प्रधानमंत्री अलग-अलग देशों से गिफ्ट में मिली थीं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह लीक ऑडियो पाकिस्तान के तोशाखाना घोटाले से जुड़ा हुआ है।
बुशरा बीबी बोलीं- खान साहब की घड़ियां बेचनी है
लीक हुए ऑडियो में बुशरा बीबी पीटीआई नेता जुल्फिकार बुखारी से घड़ियों को बेचने की बात करती सुनाई दे रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘खान साहब के पास कुछ घड़ियां हैं और उन्होंने आपको (जुल्फिकार बुखारी) भेजने के लिए कहा है ताकि आप उन्हें कहीं बेच सकें। बुशरा बीबी ने आगे कहा कि ये घड़ियां खान साहब के किसी काम की नहीं हैं। इसके जवाब में जुल्फिकार बुखारी कहते हैं कि जरूर, मैं कर दूंगा।
लीक ऑडियो की बातें
बुशरा बीबी- हैलो
जुल्फिकार बुखारी- सलाम अलैकुम, जी
बुशरा बीबी- जी, वालेकुम सलाम कैसे हैं आप?
जुल्फिकार बुखारी- मैं ठीक हूं मुर्शिद, आप कैसी हैं?
बुशरा बीबी- अल्लाह का शुक्र है, अल्हम्दुलिल्लाह। खान साहब की कुछ घड़ियां हैं। उन्होंने कहा है कि आपको भेज दूं। आप उन्हें बेंच वगैरह दें क्योंकि ये उसके किसी काम की नहीं हैं।
जुल्फिकार बुखारी- जी
बुशरा बीबी- तो, वह चाहते हैं कि आप इससे निपटें
जुल्फिकार बुखारी- हां, मुर्शिद। मैं कर दूंगा।
यह भी पढ़ें- पाक में Sri Lanka जैसे हालात! सब्जी खरीदने के पैसे नहीं, प्याज 250 के पार
तोशाखाना घोटाला
बता दें कि, पाकिस्तान पूर्व पीएम पर विदेशों से मिले गिप्ट को बेचने का आरोप है। शहबाज शरीफ अक्सर आरोप लगाते रहते हैं कि, खान ने विदोशों से मिले गिफ्ट्स को सरकारी खजाने में जमा कराने के बजाय अपने पास रखा और करोड़ों के गिफ्ट को बाजार में बेचकर उससे पैसा कमाया। इमरान खान ने सोने की कई घड़ियां, अगूंठियां, सोने और हीरे के टाई के क्लिप, सोने की कलम, सोने से जड़ी एके-47 तक बेच दिया।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…