Hindi News

indianarrative

पाक में Sri Lanka जैसे हालात! सब्जी खरीदने के पैसे नहीं, प्याज 250 के पार

Pakistan Govt Not Able To Pay For Vegetables

Pakistan Food Crisis: श्रीलंका में जो आर्थिक तबाही मची उसे पूरी दुनिया ने देखी। आजादी के बाद श्रीलंका के इतिहास में इतनी बड़ी आर्थिक तबाही पहली बार देखने को मिला। इस वक्त एक और मुल्क है जहां पर श्रीलंका वाले हालात देखने को मिल रहा है। दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan Food Crisis) है। जहां पर इस भारी आर्थिक तूफान देखने को मिल रहा है। हाल यह है कि, पाकिस्तान के पास सब्जियां खरदीने (Pakistan Food Crisis) के लिए पैसे नहीं हैं। खाने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। हाल यह है कि, प्याज 270 रुपये किलो बिक रहा है। लेकिन, इस हाल में भी पाकिस्तान के बंदरगाह पर टनों प्याज (Pakistan Food Crisis) सड़ रहे हैं। कराची बंदरगाह पर सैंकड़ों ऐसे कंटेनर्स ऐसे पड़े हैं जिन पर सब्जियां लदी हुई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्‍याज के 250 कंटेनर्स जिनकी कीमत 107 लाख डॉलर है, 816,480 डॉलर की कीमत वाली अदरक का कंटेनर और 2.5 लाख डॉलर वाले लहसुन के कंटेनर बंदरगाह पर ऐसे ही पड़े हैं।

यह भी पढ़ें- अब फिल्मों के जरिए हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैला रहा Pakistan, ट्रेलर देख खौल उठेगा खून

पाकिस्तान के बंदरगाह पर सड़ रही हैं सब्जियां
पाकिस्तान के व्यापारी परेशान हैं और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा कि वो क्या करें। पाकिस्‍तान के अखबार द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की ओर से बताया गया है कि, प्‍याज के 250 कंटेनर्स जिनकी कीमत 107 लाख डॉलर है, 816,480 डॉलर की कीमत वाली अदरक का कंटेनर और 2.5 लाख डॉलर वाले लहसुन के कंटेनर बंदरगाह पर ऐसे ही पड़े हैं। साथ ही, 0.6 मिलियन टन सोयाबीन भी ऐसे ही अटका है क्‍योंकि सरकार की तरफ से साख पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। पाकिस्तान का इस वक्त बुरा हाल है। सरकार को समझ नहीं आ रहा कि, देश में जारी खाद्यान्न आपूर्ति संटक का समाधान करे या फिर विदेशी मुद्रा भंडार बचाए। सीमित साख पत्र की वजह से इन कंटेनर्स को ऐसे ही पड़े रहने दिया जा रहा है। प्‍याज के कंटेनर्स कराची बंदरगाह के कई टर्मिनल्‍स पर पड़े हुए हैं। देश के बैंक विदेशी मुद्रा के अभाव में साख पत्र जारी नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह से कंटेनर्स को ऐसे ही पड़े रहने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कश्‍मीरियों नाम सुनते ही Shehbaz Sharif भागे, भाषण खत्म होने से पहले ही हो गये गायब

पाकिस्तान में प्याद 270 रुपये किलो तक बिक रहा
पाकिस्‍तान फ्रूट एंड वेजीटेबल एक्‍सपोटर्स इंपोटर्स एंड मर्चेंट्स एसोसिएशन (PFVA) के सदस्‍य वाहीन अहमद की मानें तो साख पत्रों को जारी करने में हो रही देरी की वजह से कंटेनर्स की कीमत पर अलग असर पड़ रहा है, टर्मिनल और शिपिंग चार्जेस बढ़ जाएंगे। प्‍याज के कंटेनर्स पहले से ही महंगे हैं और इसकी वजह से एक आम आदमी पर बुरा असर पड़ने वाला है। आम आदमी की पहुंच से ही प्‍याज बाहर हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि आज प्‍याज 175 रुपए किलो थोक बाजार में और खुदरा बाजार में 250 से 270 रुपए किलो तक बिक रहा है। क्‍लीयरेंस में देरी से प्‍याज की कीमतें और बढ़ जाएंगी। सब्जियां भी आम आदमी की पहुंच से दूर हो जाएंगी। फेडरेशन ऑफ पाकिस्‍तान चैंबर्स आफ कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्री (FPCCI) के कार्यवाहक प्रेसीडेंट सुलेमान चावला ने भी इस पर चिंता जताई है।