Capitol Violence: चीन ने उड़ाया मजाक, ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी

अमेरिकी लोकतंत्र पर हुए हमले से दुखी अमेरिका के मित्र देशों ने जहां दुख जताया है तो वहीं चीन ने अमेरिका का मजाक उड़ाया है। चीन के मुख पृष्ठ ग्लोबल टाइम्स के ट्वीटर पर स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी के हाथ से मशाल को नीचे जमीन पर गिरा हुआ दिखाया गया है। साथ में लिखा है- जब स्वतंत्रता की ज्वाला भड़की तो मशाल को संभालना मुश्किल हो गया। चीन यहीं नहीं रुका। चीन के एक संपादकीय कॉलम में लिखा है कि कैपिटल हिल पर हुआ पर दंगा दिखाता है अमेरिकी पॉलिटिकल सिस्टम ध्वस्त हो चुका है। अमेरिकी डेमोक्रेसी को टायटेनिक की शक्ल में दिखाया गया है जो पॉलिटिकल इनफाइटिंग के आइसबर्ग से टकराने के बाद डूब रहा है। चीन की बात तो समझ आती है, लेकिन इस बार तो इराक ने भी अमेरिका को आंखें दिखाई हैं। इराक ने ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं। ट्रंप की दिक्कतें यही नहीं रुक रही हैं। कैपिटल पर हुए हमले से नाराज सांसद ट्रंप को बर्खास्त किए जाने का प्रस्ताव लाने जा रहे हैं। यह भी हो सकता है कि ट्रंप को जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले बर्खास्त कर उनपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा सकता है।

इससे पहले इराकी अदालत के मीडिया कार्यालय ने कहा कि अमेरिका के ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी और अबू माहदी अल मुहंदिस के मारे जाने के मामले में बगदाद की जांच अदालत के न्यायाधीश ने वारंट जारी किया गया है। सुलेमानी और मुहंदिस पिछले साल जनवरी में बगदाद हवाईअड्डे के बाहर ड्रोन हमले में मारे गए थे जिससे अमेरिका और इराक के बीच राजनयिक संकट उत्पन्न हो गया था और दोनों के संबंधों में तल्खी आ गई थी।

इराक के साथ ही ईरान ने इंटरपोल से आग्रह किया है कि वह ट्रंप समेत 47 अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करे। ईरान ने न्यायिक प्रवक्ता गुलाम हुसैन इस्माइली ने कहा कि रिवोल्यूशनरी गार्ड के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति और पेंटागन के कमांडर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करना चाहिए। इसके लिए इंटरपोल से अपील की गई है। हम अपने कमांडर की हत्या में शामिल लोगों को सजा दिलवाने के लिए गंभीर हैं।

 .

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago