अमेरिकी लोकतंत्र पर हुए हमले से दुखी अमेरिका के मित्र देशों ने जहां दुख जताया है तो वहीं चीन ने अमेरिका का मजाक उड़ाया है। चीन के मुख पृष्ठ ग्लोबल टाइम्स के ट्वीटर पर स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी के हाथ से मशाल को नीचे जमीन पर गिरा हुआ दिखाया गया है। साथ में लिखा है- जब स्वतंत्रता की ज्वाला भड़की तो मशाल को संभालना मुश्किल हो गया। चीन यहीं नहीं रुका। चीन के एक संपादकीय कॉलम में लिखा है कि कैपिटल हिल पर हुआ पर दंगा दिखाता है अमेरिकी पॉलिटिकल सिस्टम ध्वस्त हो चुका है। अमेरिकी डेमोक्रेसी को टायटेनिक की शक्ल में दिखाया गया है जो पॉलिटिकल इनफाइटिंग के आइसबर्ग से टकराने के बाद डूब रहा है। चीन की बात तो समझ आती है, लेकिन इस बार तो इराक ने भी अमेरिका को आंखें दिखाई हैं। इराक ने ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं। ट्रंप की दिक्कतें यही नहीं रुक रही हैं। कैपिटल पर हुए हमले से नाराज सांसद ट्रंप को बर्खास्त किए जाने का प्रस्ताव लाने जा रहे हैं। यह भी हो सकता है कि ट्रंप को जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले बर्खास्त कर उनपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा सकता है।
#GTCartoon: When fanning the flames of liberty, the torch may become too hot to handle. pic.twitter.com/eVrAxqB4ik
— Global Times (@globaltimesnews) January 7, 2021
इससे पहले इराकी अदालत के मीडिया कार्यालय ने कहा कि अमेरिका के ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी और अबू माहदी अल मुहंदिस के मारे जाने के मामले में बगदाद की जांच अदालत के न्यायाधीश ने वारंट जारी किया गया है। सुलेमानी और मुहंदिस पिछले साल जनवरी में बगदाद हवाईअड्डे के बाहर ड्रोन हमले में मारे गए थे जिससे अमेरिका और इराक के बीच राजनयिक संकट उत्पन्न हो गया था और दोनों के संबंधों में तल्खी आ गई थी।
इराक के साथ ही ईरान ने इंटरपोल से आग्रह किया है कि वह ट्रंप समेत 47 अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करे। ईरान ने न्यायिक प्रवक्ता गुलाम हुसैन इस्माइली ने कहा कि रिवोल्यूशनरी गार्ड के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति और पेंटागन के कमांडर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करना चाहिए। इसके लिए इंटरपोल से अपील की गई है। हम अपने कमांडर की हत्या में शामिल लोगों को सजा दिलवाने के लिए गंभीर हैं।
.