Hindi News

indianarrative

मचेगी तबाही ! China-America आमने सामने, टेंशन में आया जिनपिंग

China-America आमने सामने

चीन अमेरिका (China-America) एक दूसरे के बिलकुल आमने सामने हो गए हैं। चीन द्वारा ताइवान को डराने के बाद से अमेरिका और चीन एक दूसरे के और कट्टर दुश्मन बन गए हैं। दोनों देश फुल एक्शन में नज़र आए रहे हैं। अमेरिका (China-America) और फिलीपीन्स ने अब तक का सबसे बड़ा जंगी अभ्यास शुरू कर दिया है। जिसके बाद से चीन पुरे अलर्ट पर हो गया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की टेंशन और बढ़ती नज़र आ रही है। इसके बाद से ही चीन (China-America) ने अपने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कह दिया है। चीन के राष्ट्रपति ने देश के सशस्त्र बलों को अपनी ट्रेनिंग एक असली जंग की तरह करने का आदेश दिया है। यह जानकारी चीनी मीडिया ने बुधवार को दी।

जिनपिंग ने दिया सेना को अलर्ट पर रहने का आदेश

चीनी मीडिया के अनुसार हाल ही में चीनी सेना ने ताइवान के करीब आक्रामक तरीके से जंगी अभ्यास किया। मंगलवार को एक नौसैनिक निरीक्षण के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी सेना को अलर्ट रहने का आदेश दिया। चीन ने हाल ही में ताइवान के करीब युद्धाभ्यास करके क्षेत्र में तनाव को बढ़ाया है। चीन हमेशा ताइवान पर अपना दावा करता रहा है।दक्षिणी चीन सागर में चीनी युद्धपोत लगातार अमेरिकी जंगी जहाजों पर निगरानी बनाए हुए हैं। इस तनाव के बीच शी जिनपिंग ने आर्म्ड फोर्सेज के दक्षिणी थिएटर कमांड का निरीक्षण किया और युद्ध के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: China ने चोरी-छिपे किया इस डेंजरस मिसाइल का टेस्‍ट, पलक झपकते ही कर देगा सब तबाह

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने निरीक्षण के दौरान चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता और समुद्री हितों की रक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ;के एसटीसी नेवी से कहा कि आर्म्ड फोर्सेज की ट्रेनिंग में तेजी लाया जाए और युद्ध के लिए तैयार रहें ताकि दक्षिणी चीन सागर के पूरे क्षेत्र की रक्षा करने में कोई चूक न हो।