अंतर्राष्ट्रीय

प्रचंड के आगे चीन ने टेके घुटने, नेपाली PM ने ‘एशियाई नाटो’ से किया किनारा, ताइवान पर बड़ा बयान

चीन (china) की यात्रा पर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहल प्रचंड के सख्‍त रुख के बाद ड्रैगन ने ‘एशियाई नाटो’ कहे जाने वाले ग्‍लोबल सिक्‍यॉरिटी इनिशिएटिव या जीएसआई पर अपना रुख नरम कर लिया। नेपाली प्रधानमंत्री और चीन के प्रधानमंत्री के बीच मुलकात के बाद जारी बयान में जहां बेल्‍ट एंड रोड परियोजना का जिक्र है, जीएसआई का नाम नहीं है। इससे पहले चीन ने नेपाल पर दबाव डाला था कि वह जीएसआई में शामिल हो जाए जो वह क्‍वॉड के जवाब में बना रहा है। अब तक 80 देश जीएसआई में शामिल होने की मंजूरी दे चुके हैं। हालांकि नेपाली प्रधानमंत्री ने ताइवान को चीन का हिस्‍सा बताकर जिनपिंग सरकार को थोड़ी राहत दी।

नेपाली पीएम ने अपने पहले के वादे को दोहराते हुए कहा कि उनका देश ‘एक चीन’ नीति का समर्थन करता है। नेपाल ने कहा कि चीन की सरकार पूरे चीन की कानूनी सरकार है और ताइवान उसका अभिन्‍न अंग है। नेपाल ताइवान की स्‍वतंत्रता के खिलाफ है।’ नेपाली पक्ष ने जोर देकर कहा कि तिब्‍बत का मामला चीन का आंतरिक मामला है और वह चीन के खिलाफ नेपाल की धरती पर कोई भी अलगाववादी गतिविधि को अनुमति नहीं देगा। दोनों देशों ने एक-दूसरे की चिंताओं पर ध्‍यान देने का वादा किया।

ये भी पढ़े: ड्रैगन की धरती से पीएम प्रचंड का बड़ा ऐलान, चीन के ‘नाटो’ में नहीं शामिल होगा नेपाल

चीन ने नेपाल पर जीएसआई के लिए डाला था दबाव

चीन (China) ने कहा कि वह नेपाल की स्‍वतंत्रता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा समर्थन करता है। नेपाल ने कहा कि चीन के जीडीआई योजना में शामिल होगा जो विकास को बढ़ावा देने के लिए है। चीन और नेपाल के बीच ऊर्जा और सीमापार ट्रांसमिशन लाइन पर सहमति बनी। चीन ने नेपाल के साथ सीमा व्‍यापार प्‍वाइंट को फिर से खोलने पर सहमति जताई। चीन ने नेपाल को रेलवे और हाइवे पर भी सहयोग का वादा किया। चीन अब नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन में मदद देगा।

चीन और नेपाल के बीच संयुक्‍त बयान में जीएसआई का शामिल न होना, नेपाल की बड़ी जीत माना जा रहा है। नेपाली मीडिया के मुताबिक चीन नेपाल के ऊपर दबाव डाल रहा था कि वह जीडीआई में शामिल हो। वहीं नेपाल ने साफ कर दिया कि वह किसी भी सैन्‍य गठबंधन का हिस्‍सा नहीं बनेगा। इस तरह से जहां ताइवान की आजादी का विरोध करके नेपाली पीएम ने चीन को खुश करने की कोशिश की, वहीं जीडीआई से दूरी बनाकर उन्‍होंने भारत और अमेरिका को भी साध लिया। भारत भी चीन (China) के जीडीआई को संदेह की दृष्टि से देखता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago