अंतर्राष्ट्रीय

परमाणु हथियारों की रेस में नंबर 1 पर पहुंचा China! एक साल में बढ़ाए 60 Nuclear वेपन, जानिए India-PAK का हाल

दुनियाभर में भू-राजनैतिक तनाव बढ़ने के साथ-साथ पिछले साल के दौरान कई देशों के, खासतौर से चीन (China) के, परमाणु आयुधों में बढ़ोतरी हुई, और अन्य परमाणु ताकतों ने अपने हथियारों का आधुनिकीकरण जारी रखा। यह जानकारी सोमवार को शोधकर्ताओं ने दी है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के निदेशक डैन स्मिथ ने समाचार एजेंसी AFP से बातचीत में कहा, “हम उस वक्त के नज़दीक पहुंच गए हैं, या संभवतः वहां तक पहुंच चुके हैं, जब लम्बे अरसे से दुनियाभर में परमाणु हथियारों की तादाद कम हो रही थी…”

हथियारों को जमा करने का ट्रेंड वापिस लौटा

रिपोर्ट में लिखा है कि इस समय अंतरराष्‍ट्रीय संबंधों में उठापटक जारी है। ऐसे में हथियारों का भंडार भी बढ़ाया जा रहा है। अब वैश्विक स्तर पर एक अनुमान के मुताबिक 12,512 हथियार हैं। इनमें से 9,576 हथियार ऐसे हैं जो उपयोग के लिए तैयार हैं। एक साल पहले के आंकड़ों में इसमें 86 हथियारों का इजाफा हुआ है। हथियारों को जमा करने का जो ट्रेंड शीत युद्ध के समय था, इस समय वह फिर से लौट आया है।

रिपोर्ट में कहा गया था कि शीत युद्ध के खत्‍म होने के बाद दुनिया में हथियारों को लेकर निराशा थी। इस वजह से उनके स्‍टोर करने की मंशा में कमी देखी गई थी। मगर अब ऐसा नहीं है। सिपरी के मुताबिक इस जखीरे में सबसे ज्‍यादा नए हथियार चीन के पास हैं। उसने अपने स्‍टोर में 60 नए हथियार जमा कर लिए हैं। जबकि रूस के पास 12, पाकिस्तान के पास पांच, उत्तर कोरिया के पास पांच और भारत के पास चार हथियार हैं।

यह भी पढ़ें: चीन को बेनक़ाब करने वाला सनसनीखेज़ दावा! वुहान की लैब में ही China की सेना ने बनाया था Corona Virus

वहीं संयुक्त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के पांच स्थायी सुरक्षा सदस्यों- अमेरिका, रूस, चीन (China), यूके और फ्रांस ने पास अपने हथियारों की संख्‍या में इजाफा किया है। जबकि साल 2021 में इन्‍होंने बयान दिया था कि ‘परमाणु युद्ध कभी जीता नहीं जा सकता और न ही इसे कभी लड़ा जाना चाहिए।’ वहीं, रूस और अमेरिका के पास वैश्विक स्तर पर सभी परमाणु हथियारों का करीब 90 फीसदी हिस्सा है। दोनों शक्तियों के पास 1,000 से ज्‍यादा हथियाा हैं जिन्‍हें मिलिट्री से रिटायर कर दिया गया है। अब इन हथियारों को धीरे-धीरे खत्‍म किया जा रहा है।

एक साल में बढ़ाए 60 Nuclear वेपन

पिछले 1 साल में परमाणु हथियार बढ़ाने के मामले में चीन (China) सबसे आगे है। हालांकि, चीन के अलावा रूस, भारत, पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया ने भी अपने परमाणु भंडारण में इजाफा किया है। चीन ने इस साल 60 हथियार बढ़ाए हैं। वहीं रूस ने 12, पाकिस्तान ने 5, नॉर्थ कोरिया ने 5 और भारत ने 4 हथियार बढ़ाए हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago