Hindi News

indianarrative

परमाणु हथियारों की रेस में नंबर 1 पर पहुंचा China! एक साल में बढ़ाए 60 Nuclear वेपन, जानिए India-PAK का हाल

परमाणु हथियारों की रेस में नंबर 1 पर पहुंचा China!

दुनियाभर में भू-राजनैतिक तनाव बढ़ने के साथ-साथ पिछले साल के दौरान कई देशों के, खासतौर से चीन (China) के, परमाणु आयुधों में बढ़ोतरी हुई, और अन्य परमाणु ताकतों ने अपने हथियारों का आधुनिकीकरण जारी रखा। यह जानकारी सोमवार को शोधकर्ताओं ने दी है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के निदेशक डैन स्मिथ ने समाचार एजेंसी AFP से बातचीत में कहा, “हम उस वक्त के नज़दीक पहुंच गए हैं, या संभवतः वहां तक पहुंच चुके हैं, जब लम्बे अरसे से दुनियाभर में परमाणु हथियारों की तादाद कम हो रही थी…”

हथियारों को जमा करने का ट्रेंड वापिस लौटा

रिपोर्ट में लिखा है कि इस समय अंतरराष्‍ट्रीय संबंधों में उठापटक जारी है। ऐसे में हथियारों का भंडार भी बढ़ाया जा रहा है। अब वैश्विक स्तर पर एक अनुमान के मुताबिक 12,512 हथियार हैं। इनमें से 9,576 हथियार ऐसे हैं जो उपयोग के लिए तैयार हैं। एक साल पहले के आंकड़ों में इसमें 86 हथियारों का इजाफा हुआ है। हथियारों को जमा करने का जो ट्रेंड शीत युद्ध के समय था, इस समय वह फिर से लौट आया है।

रिपोर्ट में कहा गया था कि शीत युद्ध के खत्‍म होने के बाद दुनिया में हथियारों को लेकर निराशा थी। इस वजह से उनके स्‍टोर करने की मंशा में कमी देखी गई थी। मगर अब ऐसा नहीं है। सिपरी के मुताबिक इस जखीरे में सबसे ज्‍यादा नए हथियार चीन के पास हैं। उसने अपने स्‍टोर में 60 नए हथियार जमा कर लिए हैं। जबकि रूस के पास 12, पाकिस्तान के पास पांच, उत्तर कोरिया के पास पांच और भारत के पास चार हथियार हैं।

यह भी पढ़ें: चीन को बेनक़ाब करने वाला सनसनीखेज़ दावा! वुहान की लैब में ही China की सेना ने बनाया था Corona Virus

वहीं संयुक्त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के पांच स्थायी सुरक्षा सदस्यों- अमेरिका, रूस, चीन (China), यूके और फ्रांस ने पास अपने हथियारों की संख्‍या में इजाफा किया है। जबकि साल 2021 में इन्‍होंने बयान दिया था कि ‘परमाणु युद्ध कभी जीता नहीं जा सकता और न ही इसे कभी लड़ा जाना चाहिए।’ वहीं, रूस और अमेरिका के पास वैश्विक स्तर पर सभी परमाणु हथियारों का करीब 90 फीसदी हिस्सा है। दोनों शक्तियों के पास 1,000 से ज्‍यादा हथियाा हैं जिन्‍हें मिलिट्री से रिटायर कर दिया गया है। अब इन हथियारों को धीरे-धीरे खत्‍म किया जा रहा है।

एक साल में बढ़ाए 60 Nuclear वेपन

पिछले 1 साल में परमाणु हथियार बढ़ाने के मामले में चीन (China) सबसे आगे है। हालांकि, चीन के अलावा रूस, भारत, पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया ने भी अपने परमाणु भंडारण में इजाफा किया है। चीन ने इस साल 60 हथियार बढ़ाए हैं। वहीं रूस ने 12, पाकिस्तान ने 5, नॉर्थ कोरिया ने 5 और भारत ने 4 हथियार बढ़ाए हैं।