Hindi News

indianarrative

फंस गया ड्रैगन, Corona आने से पहले ही चीन में खरीदी जा रही थीं टेस्टिंग किट, देखें रिपोर्ट

Corona आने से पहले ही चीन में खरीदी जा रही थीं टेस्टिंग किट

कोरोना कहा से फैला है इसे लेकर कोई असमंजस नहीं है। पूरी दुनिया चीन को कोरोना का जनक के रुप में जानती है। कोरोना कैसे और कहां से फैला इसे लेकर कई खुलासे हो चुके हैं। चीन अभी तक यह स्पष्ट नहीं बताया है कि कोरोना आखिर फैला कैसे। अब जो खुलासा हुआ है इससे चीन पूरी तरह से कठघरे में नजर आ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की जॉइंट साइबर सिक्योरिटी फर्म ने कोरोना के चीनी कनेक्शन को लेकर रिसर्च के आधार पर एक दावा किया है। दावे के मुताबिक चीन ने कोरोना का पहला केस आने की जो तारीख बताई, उससे एक महीने पहले वहां के एक प्रांत में कोरोना टेस्टिंग उपकरणों की बड़ी तादाद में खरीदी की गई। सिक्योरिटी फर्म इंटरनेट-2.0 के मुताबिक चीन के हूबेई प्रांत में 2019 में PCR (पॉलीमर चेन रिएक्शन) टेस्ट किट की डिमांड अचानक बढ़ गई।  इसे हम RT-PCR टेस्ट के नाम से भी जानते हैं।

RT-PCR को कोरोना का सबसे सटीक जांच माना जाता है। चीन ने जो जानकारी दी उससे पता चला कि वुहान में सबसे पहला कोरोना केस मिला था। इस शहर के बारे में रिपोर्ट बतती है कि सबसे ज्यादा टेस्ट किट इसी शहर में खरीदी गई। 31 दिसंबर 2019 को चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को बताया था कि उन्हें वुहान शहर में निमोनिया का एक अजीब केस मिला है। 7 जनवरी 2020 को चीन ने आधिकारिक तौर पर कोरोना का नया वैरिएंट सार्स-कोविड-2 या कोविड-19 मिलने की घोषणा की।