अंतर्राष्ट्रीय

बेहद डेंजरस है चीन का ZT-180 ड्रोन,यूक्रेन युद्ध में चुटकियों में बदल देगा रूस की किस्मत?

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका का आरोप है कि चीन (China) यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल के लिए रूस को हथियार देने की तैयारी कर रहा है। इसमें चीन का ZT-180 ड्रोन को प्रमुख हथियार के तौर पर गिना जा रहा है। खबर है कि कामिकेज ड्रोन का इस्तेमाल यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य प्रमुख नागरिक केंद्रों को लक्षित करने के लिए किया जा सकता है। वहीं बीते दिनों चीनी (China) कंपनी शीआन बिंगो इंटेलिजेंट एविएशन टेक्नोलॉजी कामिकेज ड्रोन के बड़े पैमाने पर उत्पादन पर रूस की सेना के साथ बातचीत कर रही थी।

रूस को जल्द मिलेगी ZT-180 की 100 यूनिट

इस साल अप्रैल तक प्रोटोटाइप ZT-180 ड्रोन की 100 यूनिट प्राप्त कर सकता है। यह ड्रोन 50 किलोग्राम तक के वारहेड ले जाने में सक्षम है। हालांकि,शीआन बिंगो इंटेलिजेंट एविएशन टेक्नोलॉजी के एक प्रवक्ता ने VICE वर्ल्ड न्यूज से बात करते हुए इन रिपोर्टों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि इसका रूस के साथ कोई व्यावसायिक संपर्क नहीं है। युद्ध इतिहासकार, और ड्रोन की विशेषज्ञता वाले नाटो के सलाहकार जेम्स रोजर्स ने कहा कि ZT-180 ड्रोन के बारे में चीन ने कुछ ही जानकारियां सार्वजनिक की हैं। यह एक बार इस्तेमाल किया जाने वाला आत्मघाती ड्रोन है। इसे जितना संभव हो उतना सटीकता के साथ प्रमुख लक्ष्यों को हिट करने के लिए भेजा जाएगा।

पुतिन ड्रोन हमले से कैसा संदेश देना चाहते हैं

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक बहुत शक्तिशाली राजनीतिक संदेश भेजना चाहते हैं। अगर रूस को ZT-180 की डिलीवरी प्राप्त होती है, तो क्रेमलिन आने वाले महीनों में राजनीतिक दबाव बढ़ाने के लिए नए प्रोटोटाइप ड्रोन तैनात कर सकता है। रोजर्स ने कहा कि रूस में अभी तक बड़े पैमाने पर अनदेखे ड्रोन देखे जाने की रिपोर्ट यह भी संकेत दे सकती है कि मॉस्को अपनी मौजूदा रणनीति को सफल मानता है।

ये भी पढ़े: Pakistan अपने पक्के दोस्त चीन के चक्कर में हुआ महाकंगाल? जानें ड्रैगन का कर्ज जाल वाला प्लान

कितना शक्तिशाली ZT-180 ड्रोन

ZT-180 ड्रोन डेल्टा विंग लेआउट में बना एक प्रभावी यूएवी है। विंग-बॉडी फ्यूजन डिज़ाइन पूरे विमान को एयरोडायनेमिक डिजाइन प्रदान करता है। (China) के इस ड्रोन में तीन ईंधन टैंक लगाए गए हैं। इसे इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि इसका रडार क्रास सेक्शन काफी कम है। प्रोपेलर की ताकत के लिए इसमें टेल पुश पावर की व्यवस्था की गई है। ZT-180 ड्रोन की लागत काफी कम है। इसकी कॉम्पेक्ट डिजाइन ट्रांसपोर्ट के लिए काफी मुफीद मानी जाती है।

ZT-180 ड्रोन की विशेषता जानें

ZT-180 ड्रोन 2.8 मीटर लंबा है। इसके विंग की चौड़ाई 2.6 मीटर है। इस ड्रोन की फ्लाइंड स्पीड 43 मीटर/सेकेंड है। यह एक बार में 10 घंटे तक उड़ान भर सकता है। इसकी रेंज 1800 किलोमीटर बताई जाती है। यह 170 किलोग्राम अधिकतम टेक-ऑफ वजन के साथ उड़ान भर सकता है, जबकि इसका पेलोड 34 किलोग्राम है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago