पाकिस्तान में बवाल, हजारों की भीड़ ने किया इस्लामाबाद कूच, संसद को घेरा

पाकिस्तान में देर रात बहुत बड़ी हलचल है। पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ खुली बगावत के दिखाई दे रही है। लाखों लोगों की भीड़ ने इस्लामाबाद की ओर कूच कर दिया है। यह भीड़ क्वेटा के माछ शहर में हजारा समुदाय के कत्ल किए गए 11 खनन मजदूरों के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए इस्लामाबाद की ओर निकल पड़ी है। पाकिस्तान की जानी मानी पत्रकार असमा शिराजी ने देर रात का एक वीडियो भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।

हजारा समुदाय के 11 खनन मजूदूरों की बीती तीन जनवरी को लश्कर-ए-झांग्वी ने बड़ी बेरहमी से मार गिराया था। लश्कर-ए-झांग्वी पाकिस्तान के शिया समुदाय को पिछले 15 सालों से लगातार निशाना बना रहा है। इस दौरान लगभग 35 से 40 हजार शिया मुसलमानों की हत्या की जा चुकी है। शिया हजारा मजदूरों की हत्या का मामला इस बार इंटरनेशनल सुर्खियां बना हुआ है। हजारा समुदाय के लोगों ने कहा था कि जब तक प्रधानमंत्री इमरान खान माछ नहीं आएंगे तब तक इन मजदूरों को दफ्न नहीं किया जाएगा।

सरकार की ओर इंटीरियर मिनिस्टर शेख रशीद के अलावा विपक्षी दलों के नेता बिलावल भुट्टो, मरियम नवाज समते कई लोग पहुंच चुके हैं। सभी ने मजदूरों के शवों को दफ्नाने का आग्रह किया लेकिन हजारा समुदाय ने इंकार कर दिया। सबकी एक ही मांग थी कि इमरान खान के आने के बाद ही शवों को दफ्नाया जाएगा। सरकार की ओर से पहले कहा गया कि प्रधान मंत्री इमरान खान को सिक्योरिटी थ्रेट्स हैं। एजेंसियों ने क्लीयरेंस नहीं दिया है। इसलिए इमरान खान क्वैटा नहीं पहुंच सके हैं। लेकिन शुक्रवार को इमरान खान की ओर से बयान आया कि हजारा ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए वो क्वैटा नहीं जाएंगे।

इमरान खान की ओर से इस तरह का बयान आने के बाद पाकिस्तान के शिया समुदाय का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने देर शाम इस्लामाबाद की ओर कूच शुरू कर दिया। ध्यान रहे, हजारा समुदाय के मजदूरों हत्या और पाकिस्तान सरकार की उपेक्षा से नाराज शिया समुदाय ने देश में धरना प्रदर्शन शुरु कर दिए। रास्ते रोक दिए और शहरों को बंद कर दिया। कराची में इसी बंद-विरोध प्रदर्शन की वजह से कई फ्लाइट्स और ट्रेन रद करनी पड़ीं।

बहरहाल, ऐसी भी खबरें मिल रही हैं कि आक्रोशित भीड़ के इस्लामाबाद कूच की खबरें मिलने के बाद आनन-फानन में रात में अपने खास सिपह सालार जुल्फी बुखारी, अली जैदी, नेशनल एसेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी और बलोचिस्तान के सीएम जाम कमाल खान को क्वैटा भेजा।ऐसा बताया जाता है कि पाकिस्तान सरकार इस प्रदर्शन से इतना खौफजदा हो गई कि सुबह तीन बजे से पहले ही सभी मृतक हजारा मजदूरों को दफ्न करवा दिया।.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago