दुनियाभर में कोरोना वायरस का खतरा अब एक बार फिर से बढ़ गया है। कई देशों में इस वक्त हाहाकार मचा हुआ है। पहली लहर में जहां इस वायरस ने बुजुर्गों को निशाना बनाया तो वहीं, दूसरी लहर में अधिकतर 45साल तक के लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण देखने को मिला। दूसरी लहर के दौरान ही यह बात कही जाने लगी थी कि तीसरी लहर में कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा बच्चों पर रहेगा। हालांकि, उस दौरान वैज्ञानिकों ने इस बार से इनकार कर दिया था कि, इस तरह की किसी भी रिपोर्ट में यह बात सामने नहीं आई है कि तीसरी लहर में बच्चों को ही संक्रमण का ज्यादा खतरा रहेगा। लेकिन अब ऐसा लगता है कि बच्चों को नए वेरिएंट से ज्यादा खतरा है। क्योंकि, अमेरिका में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसमें ज्यादातर बच्चे भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Night और वीकेंड Curfew के बाद पूरी तरह 'बंद' होगी Delhi? तीसरी नहीं पांचवी लहर से गुजर रही राजधानी
अमेरिका में ओमीक्रॉन वेरिएंट तेजी से अपने पांव पसार रहा है। अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों के नवीनतम अनुमानों के अनुसार, पिछले हफ्ते ओमीक्रॉन वेरिएंट से जुड़े हुए 95फीसदी मामले सामने आए। इस तरह ओमीक्रॉन वेरिएंट अमेरिका में तेजी से फैलने वाला वेरिएंट बन चुका है। दुनिया में कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित होने वाले मुल्कों में अमेरिका शीर्ष पर है। यहां पर डेल्टा वेरिएंट की वजह से पिछले साल रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना केस देखने को मिले थे।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) ने मंगलवार को नए अनुमानों को सार्वजनिक किया। CDC ने जीनोमिक सर्विलांस डेटा का इस्तेमाल करते हुए यह अनुमान लगाया कि कोविड-19वायरस के किस वेरिएंट की वजह से सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। नवीनतम अनुमान ने केवल एक महीने के भीतर ही नाटकीय नतीजे पेश किए हैं और बताया है कि कोरोनावायरस का कौन सा वेरिएंट अमेरिका में सबसे अधिक तेजी से फैल रहा है। जून की शुरुआत में डेल्टा वेरिएंट की वजह से अमेरिका में सबसे अधिक केस सामने आए। CDC ने बताया कि डेल्टा वेरिएंट की वजह से नवंबर के आखिर तक 99.5फीसदी केस सामने आए।
यह भी पढ़ें- Coronavirus का बड़ा विस्फोट, दिल्ली और मुंबई में सुरसा की तरह बढ़ रही मरीजों की संख्या, सरकारों की फूल रहीं सांसें
अमेरिका में नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के तेजी से फैलने की वजह से पहले से कहीं अधिक बच्चे कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। CDC के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को हर दिन औसतन 672 बच्चों को अस्पतालों में संक्रमण के चलते भर्ती कराया गया, जो इस तरह की महामारी की सबसे अधिक संख्या है। आंकड़ों की माने तो 30 दिसंबर तक अमेरिका में बच्चों में 3,25,000 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं। जो पिछले हफ्ते की तुलना में इस संख्या में 64 फीसदी की वृद्धि हुई है।