अंतर्राष्ट्रीय

PM Modi के नाम पर ट्रंप लड़ेंगे US 2024 चुनाव! बताया सबसे अच्छा दोस्त

Donald Trump and PM Modi: भारत की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। खासकर केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद भारत का कद विश्व में और भी ज्यादा बढ़ा हो गया है। आज दुनिया भारत की ओर देख रही है, इंडिया के साथ जुड़ना चाहती है। हर एक क्षेत्र में भारत के साथ जुड़कर अपने रिश्ते को मजबुत करना चाहती है। यहां तक कि, अमेरिका भी कई बार कह चुका है कि भारत के साथ रिश्ता मजबुत करना जरूरी है। जब भी दुनिया में कोई भी बड़ा सम्मेलन होता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जरूर बुलाया जाता है। हर एक मसले पर भारत की सलाह ली जाती है। अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Donald Trump and PM Modi) की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें सबसे अच्छा दोस्त बताया है। ट्रंप ने कहा कि, पीएम मोदी (Donald Trump and PM Modi) एक महान आदमी हैं और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- US Airforce में चीन ने लगाई सेंध! अमेरिकी फाइटर जेट्स में चाईनीज कलपुर्जे

अमेरिका के राष्ट्रपति रहने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने हमेशा भारत के साथ अच्छे संबंध रखे हैं। शुरुआत से ही पीएम मोदी के साथ उनकी अच्छी दोस्ती रही है। राष्ट्रपति न रहने को दौरान भी वो पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थकते। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महान आदमी हैं और वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि भारत को उनसे बेहतर दोस्त नहीं मिल सकता। 2024 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने का भी उन्होंने संकेत दिया। अपने एक दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, हर कोई चाहता है मैं चुनाव लड़ूं। आने वाले भविष्य में मैं इस पर फैसला ले सकूंगा। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि अपेक्षाकृत ओबामा और वर्तमान के बाइडेन प्रशासन की जगह उनके समय में भारत से अच्छे संबंध थे? इस पर उन्होंने कहा, आपको ये सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहिए। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ट्रंप के समय से बेहतर संबंध कभी रहे होंगे। इस दौरान ट्रंप ने भारतीयों से मिलने वाले समर्थन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रिश्तों का भी जिक्र किया।

यह भी पढ़ें- Biden ने Minuteman मिसाइल किस पर छोड़ी, रूस या चीन- देखें रिपोर्ट

यूएस पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, हम अच्छे दोस्त हैं। मुझे लगता है कि, वह एक बेहतरीन आदमी हैं जो कमाल का काम कर रहे हैं। वह जो कर रहे हैं वह आसान काम नहीं है। ट्रंप ने 2024 में एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उतरने को लेकर और सत्ता में आने पर भारत से सबंधों पर बोलते हुए कहा कि, भारत, मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर काम कर रहा है। मैं सिर्फ अमेरिका के बारे में कह सकता हूं। हम एनर्जी के मामले में स्वतंत्र हो जाएंगे। हमारी अर्थव्यवस्था एक बार फिर बेहतर होगी, जो इस समय नहीं है। हम वह काम करने में सक्षम होंगे जो पिछले दो साल में नहीं कर सके हैं। बता दें कि, ट्रंप के राष्ट्रपति रहने के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका में हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया था।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago