अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रूस को लेकर अब रुख बदल गया है। लेकिन, इस बार उन्होंने जो कहा है उससे चीन खासा नाराज हो सकता है। ट्रंप ने रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के शीर्ष डोनर्स को संबोधित करते हुए कहा कि, अमेरिका को F-22 लड़ाकू विमानों पर चीन का झंडा लगाना चाहिए और रूस पर बमबारी कर देनी चाहिए। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके आगे ट्रंप ने कहा कि, फिर हमें कहना चाहिए कि ऐसा चीन ने किया। इस तरह दोनों एक-दूसरे से लड़ने लगेंगे और हम लोग बैठकर इसका मजा लेंगे। लोगों ने इसे एक मजाक के तौर पर लिया और खूब ठहाके लगाए।
ट्रंप का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर रिपब्लिकन सांसदों को उनके गैरजिम्मेदाराना हरकतों और बयानों को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है रिपब्लिकन के एक सीनेटर ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के साथ जूम मीटिंग का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर दिया था। इसकी वजह से जेलेंस्की की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया था, क्योंकि दुश्मन देश उनकी लोकेशन का पता लगा सकता था। इससे पहले दक्षिण कैरोलिना से सांसद लिंडसे ग्राहम यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए रूस के लोगों से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या करने का आह्वान किया था।
इससे पहले एक अन्य कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा था कि, वह 21वीं सदी में इकलौते ऐसे राष्ट्रपति रहे हैं, जिनके कार्यकाल में रूस ने किसी भी देश पर बहमाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि, बुश के कार्यकाल में रूस ने जॉर्जिया पर हमला किया। ओबामा के कार्यकाल के दौरान रूस ने क्रीमिया को कब्जा लिया। बाइडन राज में यूक्रेन पर हमला कर दिया।