Hindi News

indianarrative

डोनाल्ड ट्रंप जल्द लॉन्च करेंगे Truth Social App, मार्च में Install कर सकेंगे अमेरिकन लोग

courtesy google

अमेरिका के पूर्वा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अपना सोशल मीडिया नेटवर्क लॉन्च करने वाले है। बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क का नाम 'ट्रुथ सोशल' होगा। सूत्रों के मुताबिक, यह मार्च के अंत में लॉन्चिंग के साथ ही पूरी तरह से चालू हो जाएगा। फिलहाल, मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (टीएमटीजी) बीटा टेस्टिंग कर रहा है। लॉन्च होने के बाद अमेरिकी लोग इसे ऐप के तौर पर डाउनलोड कर सकेंगे और इस पर अपना अकाउंट बना सकेंगे। आपको बता दें कि ट्रंप का नया नेटवर्क अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन ऐप्पल ऐप स्टोर में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- कश्मीर, CAA और अब हिजाब विवाद पर दुष्प्रचार कर रहा इमरान खान, देखें क्या बोला पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रुथ सोशल रंबल के साथ कोऑपरेट करेगा। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो खुद को यूट्यूब और अमेजॉन वेब सर्विसेज (एडब्लयूएस) के विकल्प के रूप में स्थापित हो रहा है। ट्रंप ने पिछले हफ्ते वादा किया था कि उनका नेटवर्क बिग टेक सेंसरशिप के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा करेगा। गौरतलब है कि 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा में ट्रंप की कथित भूमिका सामने आने बाद ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- तालिबान से गया गुजरा निकला इमरान खान का राज, पाकिस्तान में हर दिन 11 महिलाओं से हो रहा बलात्कार, देखें आकड़े

ट्रंप ने कहा था कि ट्रंप मीडिया एन्ड टेक्नोलॉजी ग्रुप व उसके ऐप ट्रुथ सोशल को शुरू करने का मकसद सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की उन विशाल कंपनियों का प्रतिद्वंद्वी खड़ा करना है, जिन्होंने उनके अकाउंट बंद कर दिए और उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की।