अमेरिका के पूर्वा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अपना सोशल मीडिया नेटवर्क लॉन्च करने वाले है। बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क का नाम 'ट्रुथ सोशल' होगा। सूत्रों के मुताबिक, यह मार्च के अंत में लॉन्चिंग के साथ ही पूरी तरह से चालू हो जाएगा। फिलहाल, मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (टीएमटीजी) बीटा टेस्टिंग कर रहा है। लॉन्च होने के बाद अमेरिकी लोग इसे ऐप के तौर पर डाउनलोड कर सकेंगे और इस पर अपना अकाउंट बना सकेंगे। आपको बता दें कि ट्रंप का नया नेटवर्क अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन ऐप्पल ऐप स्टोर में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
Donald Trump's company pledges to deliver an 'engaging and censorship-free experience' on its Truth Social app which is expected to launch next weekhttps://t.co/UUH6tjMfru pic.twitter.com/U6bSRIB1Xj
— Gadgets 360 (@Gadgets360) February 7, 2022
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रुथ सोशल रंबल के साथ कोऑपरेट करेगा। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो खुद को यूट्यूब और अमेजॉन वेब सर्विसेज (एडब्लयूएस) के विकल्प के रूप में स्थापित हो रहा है। ट्रंप ने पिछले हफ्ते वादा किया था कि उनका नेटवर्क बिग टेक सेंसरशिप के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा करेगा। गौरतलब है कि 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा में ट्रंप की कथित भूमिका सामने आने बाद ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए गए हैं।
RT (https://t.co/k8vNhFjhG5)
Trump’s social media app launch date revealed – report
Donald Trump’s promised jump into social media, TRUTH Social, is currently beta testing and could be ready by the end of Marchhttps://t.co/F966FbOrQg pic.twitter.com/FFLr9adqhj— www.safework.company – Lewis (@DebraKe94094796) February 10, 2022
ट्रंप ने कहा था कि ट्रंप मीडिया एन्ड टेक्नोलॉजी ग्रुप व उसके ऐप ट्रुथ सोशल को शुरू करने का मकसद सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की उन विशाल कंपनियों का प्रतिद्वंद्वी खड़ा करना है, जिन्होंने उनके अकाउंट बंद कर दिए और उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की।