पाकिस्तान (Pakistan) इस समय एक खराब आर्थिक संकट का सामना कर रही है। आलम यह है की पिछले साल श्रीलंका की तुलना में भी ज्यादा बदतर हो सकती है। पाकिस्तान की इस हालत के लिए सिर्फ और सिर्फ उसके लिए लंबे समय तक भ्रष्ट और विफल सरकारें, सैन्य तख्तापलट, बढ़ता इंटरनेशनल कर्ज और निर्यात की कमी जिम्मेदार है। दुनिया भर के प्रमुख आर्थिक विशेषज्ञ लंबे वक्त से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के बर्बाद होने की चेतावनी देने में लगे हुए हैं। मगर विदेशी सहायता अब तक उसे बचा लेती थी। जबसे अमेरिका ने अफगानिस्तान को छोड़ा है, तब से पाकिस्तान को विदेशी मदद बेहद कम हो गई है, जिससे अब उसका पतन लगभग तय है। एक आम पाकिस्तान अब हर रोज खाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है।
इस बात में जरा भी शक नहीं पाकिस्तान में लोग लगातार गरीब हो रहे हैं, जिससे एक बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या पाकिस्तान गृहयुद्ध की कगार पर है? पाकिस्तान के कुछ इलाकों में स्थिति इतनी खराब हो गई है कि आम पाकिस्तानी ने बंदूक उठा लिया है और अपराध कर रहा है। मालूम हो फरवरी 2023 में कराची में 7 हजार से ज्यादा सड़क अपराध देखने को मिले हैं। 163 से ज्यादा कार चोरी, 4,054 मोटरसाइकिल चोरी के मामले देखे गए हैं।
ये भी पढ़े:पहले खर्चे कम करो…तंगहाल पाकिस्तान को IMF से लोन न मिलने पर अमेरिका ने भी लताड़ा
हथियारों के दम पर लूटी मोटरसाइकिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक 326 मोटरसाइकिल बंदूक के दम पर लूटी गई हैं। लूटमार से बचने के लिए अब आम लोग हथियार लेकर चल रहे हैं। 15 लोगों को अवैध हथियार रखने के लिए हिरासत में लिया गया। सिंध के सूचना, परिवहन और जन परिवहन मंत्री शारजील इनाम मेमन ने लूटमार की इन घटनाओं को रोकने का आग्रह किया है।
क्या रुक पायेगा अपराध?
कराची (Karachi) में लंबे समय से अपराध होते रहे हैं। लेकिन अब स्थिति बदतर होती जा रही है। देखना यह होगा कि क्या सरकार के प्रयास स्थिति को नियंत्रण में ला सकेंगे या नहीं। पाकिस्तान में क्राइम इतना ज्यादा बढ़ा हुआ है कि स्थानीय यूट्यूबर्स मजाक बना रहे हैं। पाकिस्तानी सरकार इन घटनाओं में कमी तभी ला सकती है जब वह अपने वाहन डेटाबेस का विस्तार करे। दूसरी तरफ लगातार बढ़ते अपाराधों को देख कर पाकिस्तानी आवाम सवाल करने पर मजबूर है कि क्या इसे पुलिस रोक सकती है या नहीं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…