Earthquake Prediction: सोमवार को तुर्की और सीरिया में आये भूकंप से जबरदस्त तबाही देखने को मिली है। ये भूकंप को छोटा-मोटा नहीं बल्कि 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसके कारण कई बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। भूकंप ने अब तक चार हजार लोगों की जान ले ली है। खैर, इस बीच अब इस बीच भूकंप की भविष्यवाणी को लेकर बहस छिड़ गई है। ट्विटर पर कई यूजर्स का कहना है कि इस भूकंप की तीन दिन पहले ही भविष्यवाणी कर दी गई थी। एक वीडियो के मुताबिक भूकंपीय गतिविधि का अध्ययन करने वाले सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे के एक शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स (Frank Hoogerbeets) ने इस बात की भविष्यवाणी की थी कि आज नहीं तो कल दक्षिण-मध्य तुर्की, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान के आसपास के इलाकों में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा।
ट्वीट करके दी थी भूकंप की जानकारी
बीते दिनों यानी 3 फरवरी को फ्रैंक ने एक ट्वीट में लिखा था, आज नहीं तो कल 7.5 की तीव्रता का भूकंप दक्षिण मध्य तुर्की, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान में देखने को मिलेगा।’ उन्हें अपनी भविष्यवाणी पर संदेह था, लेकिन एक तरह से वह सही साबित हुए हैं। फ्रैंक का कहना है कि वह भविष्यवाणी सेसमिक एक्टिविटी और ग्रहों की ज्यामिति के जरिए करते हैं। हालांकि ट्विटर पर कई लोगों ने उन्हें एक छद्म वैज्ञानिक बताया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये शख्स ग्रहों की चाल पर भूकंप की भविष्यवाणी कर रहा है। इसकी कई भविष्यवाणी गलत साबित हो चुकी हैं। बस यही एक सही साबित हुई है।
Sooner or later there will be a ~M 7.5 #earthquake in this region (South-Central Turkey, Jordan, Syria, Lebanon). #deprem pic.twitter.com/6CcSnjJmCV
— Frank Hoogerbeets (@hogrbe) February 3, 2023
भूकंप की भविष्यवाणी हुई सच
फ्रैंक की भविष्यवाणियों ने इस बात पर बहस शुरु कर दी है कि क्या भूकंप का पता लगाने का कोई सटीक तरीका है? ट्विटर पर ReusVisser नाम के एक यूजर ने लिखा कि सीस्मोलॉजिस्ट समय-समय पर फ्रैंक की भविष्यवाणियों को भ्रामक और अवैज्ञानिक बताते हुए खारिज करते रहे हैं। क्योंकि भूकंप की भविष्यवाणी करने का कोई सटीक तरीका नहीं है। उन्होंने 2018 की एक खबर के बारे में भी बताया, जिसमें फ्रैंक को एक भूकंप भविष्यवक्ता लिखा गया था और एक भूकंप की भविष्यवाणी की गई थी, हालांकि वह भविष्यवाणी सही साबित नहीं हुई थी।
This guy has been predicting earthquakes based on lunar & planetary geometry models & though many of his predictions have come up empty, a few, in particular this recent one in the Turkish/Syrian border was eerily accurate. Still looking at prediction accuracy; looks quite low. https://t.co/EbFCvmMNGA
— Dr Hyelander 🇦🇲 🌋 (@Helioprogenus) February 6, 2023
भविष्यवाणी सच होने पर हूगरबीट्स ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘मध्य तुर्की में भूकंप आया है, जिससे प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरा दिल दुखी है। जैसे कि मैंने पहले ही कहा था कि इस क्षेत्र में आज या कल ये होगा।